कभी आमिर-काजोल के बेटे का निभाया था किरदार,आज बड़ा हो कर ‘रेहान’ बन गया है फिल्म निर्माता

बॉलीवुड में बहुत से एक्टर अपना करियर आजमाने के लिए चाइल्ड आर्टिस्ट के किरदार निभाते हैं. हालाँकि उनमे से कुछ का सिक्का इस फील्ड में चल भी जाता है तो वहीँ कुछ बुरी तरह से फ्लॉप हो कर फिल्म इंडस्ट्री से मुंह मोड़ लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसी एही चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में याद दिलवाने जा रहे हैं, जिसने एक समय में लाखों लोगों को अपनी क्यूटनेस का दीवाना बना लिया था. यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि अली हाजी हैं जोकि अब बड़े हो चुके हैं और आज भी अपने फैन्स के दिलों में राज़ कर रहे हैं.

बता दें कि अली हाजी ने साल 2006 में आई फिल्म “फैमिली” से बॉलीवुड जगत में एंट्री की थी. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार नज़र आए थे. लेकिन अली को उनकी असली पहचान आमिर खान और काजोल स्टारर फिल्म “फना” से मिली. इस फिल्म में उन्होंने काजोल और आमिर खान के बेटे का किरदार निभाया था जोई दर्शकों को काफी पसंद भी आया. फिल्म में उनकी क्यूट एक्टिंग ने उस समय हर किसी को अपना बना लिया था.

फिल्म ‘फना’ साल 2006 में रिलीज़ की गई थी इसमें अली हाजी ने रेहान नाम के लड़के का किरदार प्ले किया था. यह नाम फिल्म में उन्हें उनकी माँ यानि काजोल देती हैं. इस फिल्म ने अली हाजी को ना केवल फ़िल्मी दुनिया में पक्का किया बल्कि हर घर में भी वह अपनी एक्टिंग से फेमस हो गए.

इस फिल्म के बाद अली हाजी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. उन्हें इसके बाद सलमान खान और गोविंदा की फिल्म ‘पार्टनर’ में रोल ऑफर किया गया. इसमें वह लारा दत्ता के बेटे रोहन बने रहे जोकि सलमान खान को काफी तंग करते नज़र आए. उनकी और सलमान खान की नोकझोक ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था. ऐसे में उस नन्हे अली के अंदाज़ को आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नन्हा अली हाजी अब बड़ा हो गया है. इतना ही नहीं बल्कि वह अली हाजी अब काफी हैंडसम भी दिखने लग गया है. छोटे अली हाजी ने कभी फिल्ममेकर बनने का सपना देखा था और आख़िरकार अब वह सपना उसने पूरा कर लिया है. 21 साल के होने से पहले अली हाजी एक फिल्म निर्माता बन चुके हैं इसके लिए हाल ही में उन्होंने फैन्स को सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए भी जानकारी दी थी.

अली ने कैप्शन में लिखा कि, “जब मैं 10 साल का था तभी फैसला कर लिया था कि 21 का होने से पहले अपनी फीचर फिल्म बनाऊंगा. ऐसे में कड़ी मेहनत और टीम के सपोर्ट के बाद आख़िरकार मैंने अपनी फीचर फिल्म बना ली है. ”

बता दें कि अली हाजी इन दिनों कुछ म्यूजिक विडियोज की भी शूटिंग कर रहे हैं. इसके बारे में उन्होंने पोस्ट के ज़रिए बताया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह ऋतिक रोशन की फिल्म “सुपर 30′ में नज़र आए थे. इससे पहले वह शहीद की ‘पाठशाला’ और सैफ अली खान की ‘ता रा रम पम’ में भी दिख चुके हैं.