चिराग पासवान का इस बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ रह चुका है अफेयर, लेकिन लव स्टोरी और फ़िल्मी करियर पर ऐसे लगा विराम

हाल ही में बिहार चुनाव की घोषणा के बाद जाने-माने कद्दावर नेता राम विलास पासवान ने इस संसार को त्याग दिया है. उनके बाद घर और परिवार की पूरी ज़िम्मेदारी उनके बेटे चिराग पासवान के कंधों पर आ टिकी है. बता दें कि चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी(LJP) के युवा नेता हैं. वह राजनीति में आने से पहले मॉडलिंग और फिल्मों में हाथ डाल चुके हैं. जी हाँ, चिराग ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रखी है और वह एक अच्छे फैशन डिज़ाइनर भी हैं. एक समय ऐसा था जब वह बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने का सपना लेकर आए थे और मॉडलिंग से अपने सफर की शुरुआत भी कर दी थी. लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ कि उनका यह सपना अधुरा ही रह गया.

इस फिल्म में मिला था काम

चिराग को मॉडलिंग के बाद बॉलीवुड फिल्म ‘मिले न मिले’ में काम ऑफर किया गया था. लेकिन इसी दौरान उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई थी. इसी फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्री संग उनकी नजदीकियों की लगातार खबरें आने लगी. अक्सर इन दोनों को एकसाथ पार्टीज़ और फ़िल्मी इवेंट्स में देखा जाता रहा है. दोनों के लिंकअप ने फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल ला कर खड़ा कर दिया था.

इस अभिनेत्री से चला था अफेयर 

बता दें कि चिराग पासवान के दिल पर राज करने वाली यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि पंजाबी फिल्मों की छान एक्ट्रेस नीरू बाजवा थीं. दोनों की लाजवाब केमिस्ट्री देख कर एक पल में कोई भी धोखा खा सकता था. दोनों के अफेयर के चर्चे उन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए थे. लेकिन फिल्म रिलीज़ होने के दौरान दोनों की दूरियां बढ़ चुकी थी ऐसे में इनकी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई.

ऐसे हुआ फ़िल्मी करियर और लव स्टोरी का अंत

साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म के बाद नीरू बाजवा और चिराग पासवान के बीच काफी साड़ी दूरियों ने जन्म ले लिया था. ऐसे में इनकी फिल्म फ्लॉप साबित हुई. फिल्म ने ना केवल चिराग का बॉलीवुड करियर खत्म कर दिया बल्कि उनकी लव स्टोरी पर भी विराम लगा दिया था. दोनों की प्रेम कहानी यहीं पर अधूरी रह गई और दोनों ने अपने-अपने रास्ते बदल लिए.

राजनीति में की एंट्री

फिल्म के फ्लॉप होने के बाद चिराग ने बॉलीवुड से अपना रास्ता अलग कर लिया था. इसके बाद उनकका झुकाव पिता द्वारा चलाई जा रही पार्टी की तरफ बढ़ने लगा. वहीँ दूसरी ओर पिता राम विलास पासवान के भी उन दिनों चर्चे हुआ करते थे. ऐसे में पिता की राह पर चिराग ने भी राजनीति में एंट्री ले ली. अब उनके सिर पर ना केवल परिवार की बल्कि पूरी पार्टी की भी जिम्मेदारी आ गई है. बता दें कि रईसी के मामले में चिराग अच्छे-अच्छों को मात देते हैं. उनके पास 6 कंपनिया हैं और 1.84 करोड़ रूपये की प्रॉपर्टी के इलावा 2 लग्जरी गाड़ियाँ और एक बंगला है.