क्लर्क ने मांगी छुट्टी, लिखा- “साहब, पत्नी रूठ चली गई मायके, मनाने जाना है”, ये चिट्ठी हुई वायरल

सोशल मीडिया की दुनिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इनमें से कुछ चीजें लोगों का मनोरंजन करती हैं, तो कुछ चीजें ऐसे ही होती हैं, जो भावुक कर देती हैं। वहीं कुछ चीजें इतनी मजेदार होती हैं कि लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं। इसी बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी काफी तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक क्लर्क ने अपने अधिकारियों को दिलचस्प चिट्ठी लिखी है। यह चिट्ठी बीएसए ऑफिस के क्लर्क ने छुट्टी के लिए अपने अधिकारियों को लिखा है। क्लर्क ने खत में लिखा है कि पत्नी रूठकर मायके चली गई है, उसे वापस लाने के लिए तीन दिन का अवकाश चाहिए।

पत्नी नाराज होकर चली गई मायके

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज हम आपको जिस दिलचस्प चिट्ठी के बारे में बता रहे हैं, यह चिट्ठी कानपुर के बीएसए ऑफिस के क्लर्क शमशाद अहमद द्वारा लिखी गई है। चिट्ठी में तीन दिनों की छुट्टी की गुहार लगाते हुए क्लर्क ने यह लिखा है कि एक साल से छुट्टी नहीं मिलने की वजह से पत्नी की नाराजगी ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए वह बच्चों को लेकर मायके चली गई है। क्लर्क की यह खास लीव एप्लीकेशन अब पूरे विभाग में चर्चा का विषय बन गई है। इस खत की चर्चा कानपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हो रही है।

चिट्ठी में लिखी गई ये बात

क्लर्क शमशाद अहमद ने अपनी चिट्ठी में, विषय यह लिखा है कि “महोदय, पत्नी को मायके से लिवाकर लाने के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र के संबंध में।” इसके बाद क्लर्क शमशाद ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि “उपरोक्त विषय के संबंध में आपके संज्ञान में लाना है कि पत्नी से प्यार मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई। पत्नी बड़ी बेटी और दो बच्चों को लेकर रूठ कर मायके चली गई है, जिसके कारण प्रार्थी मानसिक रूप से काफी आहत है। उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना पड़ रहा है। अतः आपसे निवेदन है कि प्रार्थी को तीन दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकार करने के साथ ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।”

पहले भी मांग चुका है छुट्टी

अब सोशल मीडिया पर क्लर्क की लीव एप्लीकेशन खूब सुर्खियों का विषय बनी हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि शमशाद अहमद पहले भी कई बार छुट्टी के लिए अर्जी लगा चुके हैं परंतु उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। इसके बाद शमशाद ने परेशान होकर यह चिट्ठी लिखकर अधिकारियों को सब सच बता दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शमशाद अहमद को छुट्टी मिल गई है और पत्नी को मनाने के लिए ससुराल रवाना हो गए हैं।

बताते चलें कि इससे पहले भी हाल ही में बलिया में यूपी पुलिस के एक सिपाही ने भी छुट्टी के लिए आवेदन किया था। सिपाही ने इसमें यह लिखा था कि प्रार्थी की शादी को सात महीने बीत गए हैं, कोई खुशखबरी अभी तक नहीं मिली है। डॉक्टर की सलाह से दवाई ली है। डॉक्टर ने पत्नी के साथ रहने के लिए बोला है। ऐसे में घर जाना होगा। इसलिए प्रार्थी का निवेदन है कि 15 दिन की छुट्टी दी जाए। सिपाही की यह लीव एप्लीकेशन भी खूब वायरल हुई।