छोटी बच्ची ने रो-रोकर टीचर को बताई मां की सच्चाई, बोली- “मम्मी दौड़ा-दौड़ा के मारती है”, देखें Video

ऐसा कहा जाता है कि छोटे बच्चों का मन और दिल दोनों ही साफ होता है। छोटे बच्चे बहुत चंचल होते हैं। वह दिल के इतने साफ होते हैं कि उनके मन में जो भी बातें होती हैं, वह सामने वाले को कह देते हैं। कई बार तो छोटे बच्चे ऐसी ऐसी बातें बोल देते हैं, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो। इसी वजह से तो कहा जाता है “बच्चे मन के सच्चे।”

वही इंटरनेट की दुनिया पर भी छोटे बच्चों से जुड़े हुए कई वीडियो हम सभी लोग देखते रहते हैं। इंटरनेट पर वायरल होने वाले कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो दिल में घर कर जाते हैं। अगर छोटे बच्चों का वीडियो हो तो उनकी मासूमियत दिल जीत लेती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक क्यूट सी बच्ची रोते-रोते अपनी मम्मी की शिकायत करती हुई नजर आ रही है। यह छोटी सी बच्ची क्लासरूम में टीचर को रो-रोकर ऐसी बात बताती है कि आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।

“मम्मी दौड़ा-दौड़ा के मारती है”

आपको बता दें कि कुछ बच्चे अपने टीचर के बहुत ही करीब होते हैं और टीचर्स भी बच्चों का ख्याल एकदम अपने बच्चों की तरह रखते हैं। घर की किसी बात को बिना राग लपेट वह अपनी टीचर को बता देते हैं। जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक बच्ची अपनी मम्मी की शिकायत अपनी टीचर से करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची नजर आ रही है। दो चोटी और एक क्यूट काजल की बिंदी लगाए इस बच्ची के चेहरे पर मुस्कान नहीं बल्कि थोड़ा दुख नजर आ रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस बच्ची से टीचर पूछती है “मम्मी क्या करती है?” टीचर की इस बात को सुनकर बच्ची की आंखों से आंसू टपकने लगते हैं। बच्ची कहती है “मारती है।” टीचर आगे पूछती है “किसको?” इस पर बच्ची जवाब देती है “मुझको।” टीचर आगे पूछती है कि “कैसे मारती है?” इस पर रोते-रोते बच्ची कहती है “दौड़ा-दौड़ा के।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

यहां देखें वीडियो

<


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। यह खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 41 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं इस वीडियो को 2600 से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा “मुझे ये बच्ची वाकई बड़ी लग रही है और कितनी मासूमियत के साथ टीचर को सब कुछ सच-सच बता दिया।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “बच्चे की क्यूटनेस ने मेरा दिल जीत लिया।” एक और यूजर ने लिखा “हमारे बचपन में अगर किसी को इतनी बात बता देते थे, तो मम्मी और मारती थी।” इसी तरह से और भी कई यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।