जिस भिखारी को दीपिका पादुकोण ने कभी दी थी भीख, आज उसके घर में मिली इतनी सम्पत्ति कि घंटो तक चली थी गिनती

हमारे भारत देश में किस्सों कहानियों के हैरतंगेज़ मामले आए दिन देखने को मिल ही जाते हैं. यहां कईं बार ऐसे ऐसे वाक्या हो जाते हैं कि सुनने और पढने वाला भी एक बार सोच में पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही एक अजब-गजब मामला हाल ही में सामने आया जहाँ एक भिखारी के घर लाखों रुपयों की धन संपत्ति हाथ लग गई. बताया जा रहा है कि यह भिखारी तिरुपति बालाजी मंदिर में कईं सालों से भीख मांगता चला आ रहा था परन्तु बीते वर्ष कोरोना महामारी के चलते संक्रमित होकर भिखारी का मिशन हो गया. 64 वर्षीय मृतक भिखारी का नाम एस. श्रीनिवासन बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि श्रीनिवासन के निधन के बाद जब उनके घर की छापेमारी हुई तो पुलिस के हाथ ऐसी-ऐसी वस्तुएं लगी कि हर कोई हैरान रह गया इतना ही नहीं बल्कि तलाशी के दौरान घर में दो बड़े संदूक भी बरामद किये गये थे जिनमे ढेर सारे पैसे रखे हुए थे.

दरअसल तिरुपति बालाजी मंदिर के बाहर वैसे तो दर्जनों भिखारी हैं लेकिन एस श्रीनिवासन सबसे प्रसिद्ध भिखारियों में से एक रहे थे. कहते हैं कि जो भी श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए आता वह श्रीनिवासन से इम्प्रेस हो कर ही जाता था. ऐसे में श्रीनिवासन को बॉलीवुड के कईं सितारों द्वारा भी कईं बार भली-चंगी भेंट मिल चुकी थी. इन सितारों में दीपिका पादुकोण का नाम भी शुमार है जिन्होंने कभी एस. श्रीनिवासन को भीख दी थी. . जानकारी के अनुसार जब दीपिका यहां दर्शन के लिए आयी थी तो श्रीनिवासन उनके पीछे पीछे गए और दक्षिणा लेकर ही माने थे.ये तब की बात है जब अपने सालगिरह के मौके पर दीपिका भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंची थी और वहां श्रीनिवासन नें उन्हें टीका लगाया था. इसके बाद पैसे लिए बिना दीपिका पादुकोण तक को उन्होंने जाने नही दिया था.

मंदिर के नजदीक रहने वाले लोगों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि श्रीनिवासन 1980 इ इस मंदिर के बाहर बैठ रहे थे. ऐसे में जब इलाके को दोबारा निर्माण करके विकसित किया गया तो 2008 में उनके लिए घर भी बनवा दिया गया था. जब उनके मरने के बाद घर पर कब्ज़ा लेने के लिए लोग इक्कठा हुए तो प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. इसके बाद प्रशासन एक्टिव हुआ औऱ उनके घर की तलाशी का फैसला लिया. श्रीनिवासन के परिवार में उसके निधन के बाद कोई सामने नहीं आया जो उनकी संपत्ति पर दावा पेश करता. उनके घर की तलाशी ली गयी . यहां दो संदूकों में भरा हुआ पैसा प्रशासन के हाथ लगा. पुलिस को यहां से लगभग 6,15,050 रुपये मिले साथ ही 25 किलो की वजन का सिक्का भी बरामद किया गया.

बता दें कि देश में ऐसे कम ही मंदिर हैं जो अपने चढावे के लिए जाने जाते हैं, ऐसे ही मंदिरों में से एक है तिरुपति बाला जी का धाम. तिरुपति बाला जी मंदिर में श्रीनिवासन की पहचान अलग थी . दो बड़े संदूकों में भारी रकम मिलने के बाद जिला प्रशासन कोषागार में ले गयी ले लिया है. श्रीनिवासन वीआईपी भक्तों का पीछा तबतक नहीं छोड़ते थे जबतक की उनके माथे पर तिलक लगा कर भेंट ना मिले. उनके निधन के बाद जब पड़ोसियों को लगा कि उनके घर पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, तो इसकी सूचना टीटीडी के अधिकारियों और पुलिस को दी गयी. अधिकारियों ने जब श्रीनिवासन के घर की तलाशी ली तो इतनी बड़ी राशि देखकर वो भी हैरान रहे गये. श्रीनिवासन का स्वभाव बेहद विनम्र था वो सबसे बड़े प्यार से बात करते थे लेकिन किसी को भी उन्हें देखकर यह नहीं लगता था कि इनके पास लाखों रुपये होंगे.