देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, क्या जल्दी शादी करने जा रही हैं अभिनेत्री?

टीवी शो बिग बॉस 14 में देवोलिना भट्टाचार्जी ने अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हुए हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान देवोलिना ने अपनी शादी को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने कहा की जल्द ही वो शादी कर लेंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें गुस्से की प्रॉब्लम भी होती है लेकिन उनमें धैर्य भी बहुत रहता है.

फेमस टीवी शो बिग बॉस 14 में देवोलिना भट्टाचार्जी ने एजाज खान की प्रॉक्सी बन कर शो में पहुंची थीं. शो के दौरान भट्टाचार्जी ने खुलासा किया था कि वह जल्द ही शादी करने का प्लान बना रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा था कि, “मुझे नहीं पता कि मैंने 2021 में ऐसा कहा था कि इस शब्द को किसने फैलाया है. हां, शादी कुछ समय से हमारे दिमाग में आई हुई है. हम 2022 में शादी कर सकते हैं. मुझे लगता है कि शादी भाग्य की बात होती है. वह तभी नव विवाहिता होगी जब ईश्वर फैसला कर लेगा. ”

देवोलिना ने अपने स्पेशल वन को बताया बेहद अच्छा

हालाँकि उनके स्पेशल वन के बारे में सवाल पूछे जाने पर देवोलिना ने कहा था कि, “वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं है. वह एक बहुत ही सरल व्यक्ति है जिसकी जीवन में प्राथमिकताएं बहुत अच्छी हैं. मैं एक बहुत ही सिंपल लड़की भी हूं जो नॉर्मल लाइफ जीना पसंद करती है.”

मां ने बिमारी से जूझते हुए हमें पाला…

आपको बता दें कि देवोलिना ने अपने बचपन के बारे में भी बात की थी, जिसे उन्होंने शो के दौरान भी इमोशनली डिस्क्राइब किया था. देवोलिना ने कहा था, “सच कहूं, तो मैं अपने जीवन के उस फेज में ज्यादा नहीं रहना चाहती हूँ. मैंने अपने पिता को बहुत पहले खो दिया था. मेरी मां ने अपनी बीमारी से जूझते हुए भी हम तीन बच्चों को पाला था. उन्होंने तय किया कि हम सभी को एक अच्छी स्कूल और कॉलेज की शिक्षा मिल सके. हमने अपने भाई-बहनों में से एक को खो भी दिया. असम के एक छोटे से शहर में एक विधवा महिला के लिए जीवन आसान नहीं रहा. जब राखी सावंत ने अपने संघर्ष की बात कही थी, तो मैं उसे अच्छे से समझ सकती थी. मेरी मां ने बीमारी के बावजूद रिटायर होने तक काम किया था.”

राखी सावंत हैं काफी मैच्योर्ड पर्सन

इसी में देवोलीना आगे कहती हैं कि, “मेट्रो शहरों में एक विधवा महिला के लिए जीवन थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन यह भारत के छोटे शहर में एक संघर्ष होता है. सोसाइटी उस समय काफी रिग्रेसिव भी थी जब मैं एक छोटी बच्ची थी. मेरे जीवन ने मुझे पेशंस और फ्लैक्सिबिलिटी सीखा दी है, हां मुझे एंगर इश्यू रहता है. राखी सावंत ने कठिनाइयों का सामना किया हुआ है और वह एक मैच्योर्ड पर्सन भी है. उनकी पर्सनेलिटी में कोई फेकनेस नहीं है. वहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह अपनी एक्टिंग और सिंगिंग पर फोकस कर रही हैं और कई प्रोजेक्ट्स पर चर्चा भी चल रही है.