दीपिका कक्कड़ ने शादी के लिए कबूल किया था इस्लाम, शोएब के लिए बनी थीं “फैजा”

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं बल्कि दीपिका कक्कड़ सलमान खान के रियलिटी शो “बिग बॉस 12” के विजेता भी रही हैं। दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में टीवी अभिनेता शोएब इब्राहिम से शादी की थी। इन दोनों ने 22 फरवरी 2022 को अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी मनाई।

“ससुराल सिमरन का” की अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ की यह शादी खूब चर्चा का विषय बनी रही थी क्योंकि अभिनेत्री ने शोएब से निकाह के लिए इस्लाम कबूला था। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद दीपिका कक्कड़ का नया नाम “फैजा” भी रखा गया था लेकिन वह अपने इस नाम को प्राइवेट ही रखती हैं। जब दीपिका कक्कड़ ने शोएब से विवाह किया था, तब उन्हें कई विवादों को झेलना पड़ा था।

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब “ससुराल सिमरन का” के सेट पर ही मिले थे और इस सीरियल के सेट पर से ही दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। दोनों ने करीब 3 साल तक डेट किया जिसके बाद 22 फरवरी 2018 को इन्होंने निकाह किया था। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी को 4 साल पूरे हो गए हैं।

दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से शादी करने के लिए ना सिर्फ धर्म की दीवार तोड़ी बल्कि तलाकशुदा होकर दोबारा शादी करने की हिम्मत भी उन्होंने जुटाई। दीपिका कक्कड़ की शादी शोएब इब्राहिम के पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के मौदाहा में हुई थी। इस शादी में पूरा गांव शामिल हुआ था।

जब दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से शादी करने के लिए अपना धर्म बदला था तो उन्होंने इस बात को छुपाया था परंतु बाद में जब खबरें मीडिया में आ गई तो दीपिका कक्कड़ खुद सामने आईं और उन्होंने इस बात को स्वीकार किया। दीपिका कक्कड़ ने कहा था कि “जो सच है, वो सच है। यह सच है कि मैंने धर्म परिवर्तन किया है लेकिन यह क्यों किया, कैसे किया, इसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहती हूं। मैंने यह अपनी खुशी के लिए किया है और मैं बहुत खुश हूं।”

शादी के बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपनी शादीशुदा जिंदगी हंसी खुशी व्यतीत कर रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और यह अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरों को फैंस के बीच साझा करते रहते हैं जिनके माध्यम से वह सुर्खियों का विषय बने रहते हैं।

बता दें कि जब दीपिका कक्कड़ ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था तो उस समय के दौरान वह शादीशुदा नहीं थीं। उनकी पहली शादी रौनक सैम्सन से हुई थी, जो पायलट थे। दीपिका भी अभिनय में आने से पहले एयर होस्टेस थीं। हालांकि दोनों का बाद में तलाक हो गया था। दीपिका कक्कड़ की पहली शादी करीब 3 साल तक चली और इसके बाद उनकी जिंदगी में शोएब इब्राहिम आए।

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने टीवी सीरियल “ससुराल सिमरन का” के अलावा “अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो”, “कयामत की रात” और “कहां हम कहां तुम” में काम कर चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म “पलटन” में भी काम किया था।