बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना नाराज हो जाएंगे गणेश जी, हो सकती हैं ये परेशानियां

हिंदू धर्म में हर दिन किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है। बुधवार का दिन भगवान गणेश जी का माना जाता है। बिगड़े कामों को बनाने के लिए बुधवार का दिन बेहद खास है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन विधि पूर्वक गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता हासिल होती है. इसके साथ ही व्यक्ति के सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे होते हैं। इस दिन भक्त भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करते हैं। वहीं कुछ लोग इस दिन व्रत रखते हैं।

बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान गणेश जी विघ्नहर्ता कहे जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि जहां गणेश जी का वास होता है, वहां सब कुछ शुभ होता है। इस दिन भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। इन उपायों को अगर पूरी श्रद्धा के साथ किया जाए, तो गणपति बप्पा प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी कुछ ऐसे कार्यों के बारे में जिक्र किया गया है, जिन्हें बुधवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। अगर इस दिन कुछ कामों को किया जाए, तो इससे गणेश जी भक्तों से नाराज हो जाते हैं और उन्हें हर काम में असफलता का सामना करना पड़ता है। अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरतते हैं, तो इससे गणपति की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुधवार का दिन गणेश जी और बुध ग्रह दोनों का ही दिन माना जाता है। बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का कारक माना गया है। इसी वजह से बुधवार के दिन व्यक्ति को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किसी को भी कटु वचन ना बोलें। इस दिन सब के साथ प्यार और मधुरता के साथ रहें। अगर कोई व्यक्ति इन बातों का ध्यान नहीं रखता है तो आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ती है।

पैसों से जुड़ा लेन-देन न करें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन पैसों से जुड़ा कोई भी लेन-देन नहीं करना चाहिए। बुधवार के दिन किसी को उधार देने या उधार लेने से व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और समस्याएं बढ़ने लगती हैं।

पश्चिम दिशा की ओर यात्रा न करें

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगर आपको अचानक से ही बुधवार के दिन यात्रा करनी पड़ रही है, तो इस दौरान आपको विशेष रूप से सावधानियां बरतनी बहुत ही जरूरी है। बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करना शुभ नहीं होता है। पश्चिम दिशा को दिशाशूल कहा जाता है। अगर जरूरी ना हो, तो बुधवार को पश्चिम दिशा में यात्रा मत कीजिए।

काले वस्त्र न पहनें

बुधवार के दिन काले रंग के वस्त्रों का धारण नहीं करना चाहिए। गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए हरे रंग के कपड़े पहनें। काले रंग के कपड़े पहनने से व्यक्ति के दांपत्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और पति पत्नी के रिश्ते में खटास पैदा होती है। इसके अलावा काले रंग के आभूषणों को भी नहीं पहनना चाहिए, इससे घर में अशुभता आती है।

स्त्री का अपमान न करें

बुधवार के दिन इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना होगा कि जाने अनजाने में किसी स्त्री का अपमान ना करें। ऐसा माना जाता है कि इस दिन कन्या और स्त्री का अपमान होने से माता लक्ष्मी जी नाराज होता ही हैं, जिसकी वजह से घर में आर्थिक संकट पैदा होने लगता है।