हो चुकी है सावन की शुरुवात, गलती से भी इन चीजों को ना खाएं, शिवजी हो जाएंगे नाराज

हिन्दू धर्मशास्त्रों में सावन के महीने की ख़ास महत्व है और इस महीने को सबसे पावन महीना भी माना जाता है. आज हफ्ते के पहले सोमवार के साथ सावन महीने की शुरुवात हो चुकी है. इनदिनों लोग शिवजी की ख़ास तरीके से पूजा अर्चना भी करते हैं, इसके अलावा बता दें की सावन के इस महीने में जहाँ एक तरफ बहुत से नियमों का भी पालन करते हैं वहीं दूसरी तरफ सावन के इस महीने में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनका सेवन वर्जित माना जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन यदि आप सावन के दौरान करते हैं तो इससे आप शिवजी के क्रोध का करण बन सकते हैं और उनसे मिलने वाले मंवांचित फल से भी आपको हाथ धोना पड़ सकता है. तो आईये आपको बताते हैं की अकहिर कौन सी हैं वो चीजें जिनका सेवन सावन के इस पवित्र महीने में वर्जित माना जाता है.

आज तीस जुलाई और हफ्ते के पहले सोमवार के साथ सावन महीने की शुरुवात हो चुकी है. बता दें की सावन के इस ख़ास महीने में जहाँ एक तरफ कुंवारी कन्याएं 16 सोमवार का शिवजी का व्रत अपने मंवांचित वर को पाने लिए रखती है वहीं दूसरी तरफ सुहागिन महिलाएं भी इनदिनों शिवजी का पूजन मंवांचित फल पाने के लिए करती है. सावन के महीने को हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र महिना माना गया है जैसे की मुस्लिमों में रमजान का महिना सबसे पावन होता है.

बता दें की सावन के इस महीने में कुछ ख़ास नियमों का भी पालन किया जाता है और कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिनका सेवन वर्जित माना जाता है. आपको बता दें की सावन के महीने में विशेष रूप से आपको बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए क्यूंकि ऐसा माना जाता है की बारिश के दिनों में बैगन में कीड़े लग जाते हैं और इसका सेवन यदि आप इस पवित्र महीने में करते हैं तो इससे आपका व्रत टूट जाता है और शिवजी की पूजा आधूरी रह सकती है.

इसके आलवा सावन के इस पवित्र महीने में आपको दूध दही और किसी भी डेरी उत्पाद के सेवन से बचना चाहिए क्यूंकि ऐसा माना जाता है इनदिनों इन सभी चीजों को शिवजी को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है और इसलिए इन चीजों का सेवन इस दौरान नहीं करना चाहिए. सावन में डेरी उत्पादों के खाने से वाट दोष में वृद्धि होती है इसलिए भी इसका सेवन इनदिनों वर्जित होता है. आपको बता दें की सावन के महीने में हरे साग का भी सेवन नहीं करना चहिये जिसमे की विशेष रूप से पलक साग का नाम सबसे पहले आता है.

बता दें की इस साग को खाना भी वर्जित माना जाता है क्यूंकि इसे खाने से शारीर में वाट दोष की वृद्धि होती है जिससे आपका पूजा पाठ और व्रत भंग हो सकता है. इनदिनों इन शाकाहारी चीजों के अलावा कुछ चीजें और भी है जिनका सेवन नहीं करना चाहिए जैसे की मांस, मछली, लहसुन और प्याज आदि. इनदिनों यदि आप पुरे एक महीने इन सभी नियमों का पालन करते हैं तो इससे आपको शिवजी का विशेष वरदान मिलता है.