इस दिन है चैत्र पूर्णिमा, मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ये खास उपाय, पैसों की किल्लत होगी दूर

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा 27 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार को पड़ रही है। आपको बता दें कि हर महीने शुक्ल पक्ष में चंद्रमा बढ़ते बढ़ते महीने की अंतिम तिथि को चंद्रमा पूर्ण रूप से आ जाता है। तब वह पूर्णिमा आती है। पूर्णिमा तिथि को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। पूर्णिमा के दिन चंद्रमा के साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की पूजा करने का विधान है। पूर्णिमा तिथि के दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं के साथ रहता है और धन की देवी माता लक्ष्मी जी को पूर्णिमा तिथि बहुत ज्यादा प्रिय है।

शास्त्रों के अनुसार अगर पूर्णिमा तिथि पर कुछ उपाय किए जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन की धन से जुड़ी हुई परेशानियां दूर हो सकती हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आजकल के समय में सभी लोगों की सबसे बड़ी समस्या पैसा है। लोग दिन-रात पैसा कमाने के पीछे भाग रहे हैं परंतु उनको सफलता नहीं मिल पा रही है। अगर आप भी धन से संबंधित समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बने तो आप पूर्णिमा पर यह उपाय अपना सकते हैं।

पूर्णिमा तिथि पर करें ये उपाय

चंद्रमा को अर्घ्य दें

मौजूदा समय में ज्यादातर सभी लोगों को अपने जीवन में धन से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लाख कोशिश करने के बावजूद भी आर्थिक तंगी पीछा छोड़ने का नाम नहीं लेती है। अगर आपके जीवन में भी कुछ इस तरह की परेशानी चल रही है तो आप पूर्णिमा तिथि पर चंद्रोदय होने पर कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दीजिए और अर्घ्य देते समय आप मंत्र “ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:” का जाप कीजिए। अगर आप इस उपाय को करते हैं तो इससे धीरे-धीरे आपके जीवन में चल रही धन से जुड़ी हुई परेशानियां दूर होने लगती हैं।

पूर्णिमा के दिन करें मां लक्ष्मी की पूजा

पूर्णिमा तिथि के दिन आप धन की देवी माता लक्ष्मी जी की पूजा कीजिए। आप 11 कौड़ियां लेकर हल्दी से तिलक करें और माता लक्ष्मी जी के चरणों में अर्पित कर दीजिए। इसके पश्चात आप अगली सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होने के पश्चात पूजा कीजिए और इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में या फिर आप जहां पर धन रखते हैं वहां पर रख दीजिए। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है। इतना ही नहीं बल्कि घर से धन की समस्या भी दूर हो जाती है। आप हर पूर्णिमा को यह उपाय दोहराते रहें यानी पूर्णिमा पर इन कौड़ियों को तिजोरी से निकाल कर पूजा करें और अगले दिन फिर रख दें। इससे घर में बरकत बनी रहेगी।

इस उपाय से पैसों की किल्लत होगी दूर

आप पूर्णिमा तिथि के दिन किसी भी लक्ष्मी मंदिर में जाएं और धन की देवी माता लक्ष्मी जी को इत्र, सुगंधित धूप और गुलाब के फूल अर्पित कीजिए। इसके बाद आपको माता लक्ष्मी जी से घर में निवास करने और धन समृद्धि बनाए रखने की प्रार्थना करनी होगी। इसके अतिरिक्त अगर पैसों की किल्लत से छुटकारा पाना चाहते हैं और धन लाभ प्राप्ति की इच्छा है तो आप घर के पूजा स्थल में श्री यंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र, कुबेर यंत्र, एकाक्षी नारियल, दक्षिणावर्ती शंख में से कोई भी एक चीज साबुत चावलों की ढेरी के ऊपर स्थापित कीजिए। इस उपाय को करने से धन की आवक सुचारू रूप से बनी रहती है और जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।