इस खबर को पढ़ने के बाद चाय बनाने के बाद गलती से भी आप नहीं फेकेंगे चायपत्‍ती

नए दिन का स्वागत हो या नए रिश्तों की शुरुआत या फिर आलस दूर भगाना हो या गपशप का बहाना तो बस दरकार होती है, एक प्याली चाय की। सुबह-शाम की चाय के अलावा दिन भर में ऑफिस में काम के बीच न जाने कितने ही कप चाय गले से उतर जाती है। चाय में कैफीन होता है जो कि मस्तिष्क की उन क्रियाओं को जाग्रत करता है, जो उत्तोजना व जोश से सम्बन्ध रखता है। चाय या कॉफी पीने से तुरंत शरीर में एनर्जी आती है लेकिन जहां चाय पीने के फायदे हैं वही इसकी उबली हुयी चायपत्ती भी आपके बहुत काम आ सकती हैं|

हम अक्सर चाय पीने के बाद उसकी उबली हुई चायपत्ती को वेस्ट समझ कर फेंक देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि उबली हुई चायपत्ती आपके बड़े फायदे की चीज हैं| सबसे पहले तो चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को फेंकने के बजाय इसे अच्छी तरह से साफ कर लें। चायपत्ती को ऐसे साफ करें की इसमे से चीनी का मीठापन निकल जाये। फिर आप इस चाय पत्ती को अलग अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। उबली हुयी चायपत्ती के फ़ायदों के बारे में हर किसी को नहीं मालूम होता हैं यदि आपको नहीं मालूम हैं तो आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं| आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में…..

1. जख्मों को भरने के लिए उबली चाय चायपत्ती का इस्तेमाल किया जा सकता हैं| चायपत्ती में एक ऐसा गुण होता है जो बड़े से बड़े जख्मों को जल्दी ही भर देता है और घाव जल्द ही ठीक हो जाता है। इसके लिए चायपत्ती के पानी से अपने घाव को अच्छी तरह से साफ करें| चायपत्ती एक तरह से एंटीसेप्टिक की तरह काम करता हैं|

2. आप चायपत्ती का इस्तेमाल शीशे को चमकाने के लिए भी कर सकते हैं| ऐसा करने के लिए बस आपको चायपत्ती को अच्छी तरह से उबाल लेंना हैं और जो पानी बच गया है उसे स्प्रे बोतल में डालकर शीशे को साफ करें। इससे शीशा चमकने लगेगा। एक तरह से इसे स्प्रे क्लीनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता हैं|

3. हम सभी के घर में पेड़-पौधे होते हैं और चायपत्ती का उपयोग हम खाद के रूप में कर सकते हैं| पेड़-पौधो को विकसित होने के लिए उन्हें समय-समय पर खाद-पानी की आवश्यकता पड़ती हैं ऐसे में हम चायपत्ती को खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं| इसके इस्तेमाल से पौधे स्वस्थ रहेगें और जल्द ही बढ़ेगे और इससे पेड़ पौधे काफी अच्छी तरह से खिल उठते है।

4. जब हमे घर कजी साफ-सफाई करनी होती हैं तो हम सोचते हैं की फर्नीचर को कैसे साफ करे लेकिन अब आपको फर्नीचर साफ करने की टेंशन नहीं रहेगी क्योंकि अब आप अपने फर्नीचर की सफाई उबली हुई चायपत्ती का प्रयोग करके कर सकती हैं।

इसके लिए आपको करना ये होगा की चायपत्ती को पानी में धोने के बाद एक बार फिर से अच्छी तरह से धो लें। उस पानी से फर्नीचर साफ करें इससे आपका फर्नीचर एक दम नया लगने लगेगा। फर्नीचर पर लगे दाग-धब्बे और धूल एकदम से साफ हो जाएंगे|