“दो क्वार्टर पीने के बाद भी जब नहीं चढ़ा नशा”, तो शिकायत लेकर गृहमंत्री के पास पहुंचा शराबी

आए दिन देश दुनिया से कोई ना कोई खबर निकल कर सामने आ ही जाती है, जिसे जानने के बाद हर कोई सोच विचार में पड़ जाता है। इसी बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक मामला सामने आया है। यहाँ एक शख्स ने गृहमंत्री से अजीबोगरीब शिकायत कर डाली है। आम तौर पर नेता-मंत्रियों को लोग अपनी समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत आवेदन देते हैं परंतु आज हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं, इसमें नशे के आदी एक शख्स ने शराब में मिलावट की शिकायत प्रदेश के गृहमंत्री समेत तमाम अधिकारियों से कर डाली है।

उज्जैन में शराब पीने के इस शौकीन शख्स का ऐसा कहना है कि पूरी बोतल पीने के बाद भी उसे नशा नहीं हुआ। शख्स के द्वारा ऐसा आरोप लगाया गया है कि ठेकेदार शराब में पानी की मिलावट कर रहा है, जिससे उसे पीने के बाद नशा नहीं हो रहा है। नशे के आदी शख्स ने इसकी शिकायत गृहमंत्री को करते हुए ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इतना ही नहीं बल्कि अपनी शिकायत को सही साबित करने के लिए शराबी शख्स ने सबूत के तौर पर दो क्वार्टर भी बचा कर रखे हुए हैं।

पूरी बोतल पीकर भी नहीं हुआ नशा, तो शराबी ने गृहमंत्री से कर दी शिकायत

दरअसल, उज्जैन के बहादुर गंज में रहने वाले लोकेंद्र सोठिया शराब पीने का आदी है। वह पिछले 20 साल से शराब का सेवन कर रहा है। उसने 12 अप्रैल को क्षीर सागर इलाके स्थित शराब दुकान से 4 क्वार्टर देसी शराब खरीदी। लोकेंद्र का आरोप है कि दो क्वार्टर पीने के बाद पता चला कि उन्हें नशा नहीं हुआ। लोकेंद्र का आरोप है कि पूरी बोतल पीने के बाद भी जब शराब का नशा नहीं चढ़ा, तो उन्हें लगा कि इसमें मिलावट है।

इसकी शिकायत जब उन्होंने दुकानदार से की, तो दुकानदार ने धमकी देकर ग्राहक को भगा दिया। दुकानदार ने शराब लेने वाले लोकेंद्र से धमकी भरे लहजे में कहा- “तुमसे जो बने, वो कर लेना।” इसके बाद लोकेंद्र ने शिकायत ऊपरी स्तर पर करने का मन बना लिया।

दो क्वार्टर सबूत के तौर पर बचा लिए

लोकेंद्र का आरोप है कि बोतल में शराब की जगह पानी मिला हुआ है। लोकेंद्र के द्वारा बताया गया कि शराब में मिलावट होने की आशंका में दो बचे क्वार्टर को पैक ही रहने दिया ताकि उसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। लोकेंद्र अपने साथ दो क्वार्टर लेकर मिलावटी शराब की शिकायत करने आबकारी विभाग पहुंचे, जहां उन्होंने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला आबकारी विभाग के नाम से आवेदन दिया। इसमें लिखा कि ठेकेदार पर कार्यवाही की जाए ताकि कोई दूसरा धोखाधड़ी का शिकार नहीं हो।

शराबी ने कंज्यूमर फोरम में जाने की कही बात

लोकेंद्र ने कहा कि “मैं कार्यवाही में बस इतना चाहता हूं कि मेरे साथ जो हुआ वह अन्य किसी कस्टमर के साथ ना हो, क्योंकि मैं तो चलो कमाता हूं और पी लेता हूं। मुझे 20 साल हो गए पीते-पीते, तो मुझे समझ आ गया कि इसमें मिलावट है या नहीं। लेकिन उन लोगों का क्या जो सिर्फ पीने के लिए ही आते हैं। मैं ऐसे लोगों के लिए इंसाफ चाहता हूं।”

लोकेंद्र ने कहा कि “अगर उसकी मांग पर सुनवाई नहीं हुई, तो वह कंज्यूमर फोरम में शिकायत करेगा।” वहीं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने लोकेंद्र की शिकायत लिखकर उसे उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।