यहां बालकनी में कपड़े सुखाने पर अब लगेगा जुर्माना, इन कामों पर भी है पाबंदी, जानिए क्या है वजह

जैसा कि हम लोग जानते हैं लोग अपने घरों में गंदे कपड़े धोने के बाद अपनी बालकनी में कपड़ों को सूखाते हैं लेकिन जरा सोचिए अगर बालकनी में कपड़े सुखाने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़े तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे?

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दुबई में कुछ नए नियम बनाए गए हैं जिनके उल्लंघन पर भारी जुर्माना देना पड़ेगा। खासतौर पर दुबई में रहने वाले हिंदुस्तानियों के लिए दुबई में बनाए गए नए नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि हिंदुस्तान में यह सभी चीजें आम होती है।

दरअसल, दुबई में शहर को साफ रखने के लिए कुछ नियम बनाए हैं। दुबई की नगरपालिका की तरफ से ऐसा बताया गया है कि लोग अपनी बालकनी में या खिड़की पर कपड़े नहीं सुखाएं और ना ही अपनी बालकनी में चिड़ियों को दाना खिलाएं। अगर कोई भी इन नियमों को तोड़ता है तो ऐसी स्थिति में उसे भारी जुर्माना देना पड़ेगा।

दुबई में नगरपालिका ने अपने नागरिकों के लिए लागू किए कुछ ऐसे नियम

भारत के लोगों के लिए दुबई की नगरपालिका के द्वारा अपने नागरिकों के लिए लागू किए गए यह नियम भले ही अजीबोगरीब लगे। परंतु दुबई में अगर किसी ने अपनी बालकनी में कपड़े सुखाया तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि, अगर दुबई के लोगों ने अपनी बालकनी में खड़े होकर सिगरेट भी पिया और उसकी राख बालकनी के नीचे गिराने पर भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा। नगरपालिका का बताना है कि ऐसे कदम शहर को साफ और सुंदर बनाए रखने के लिए उठाए जा रहे हैं अपने अपार्टमेंट की बालकनी का दुरुपयोग ना करने के लिए नगर पालिका में लोगों से आग्रह किया है।

सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से दुबई की नगरपालिका ने लोगों को इस विषय में सूचित किया है कि वह इस तरह के कार्य ना करें जिसकी वजह से उनकी बालकनी भद्दी लगे और एक मुद्दा बन जाए। नगरपालिका ने अपने एक ट्वीट में यह लिखा है कि ” पर्यावरण की आवश्यकताओं और मानकों के बारे में समुदाय की जागरूकता बढ़ाने के लिए दुबई नगरपालिका सभी संयुक्त अरब अमीरात के निवासियों से शहर के सौंदर्य और सभ्य स्वरूप को बिगाड़ने से बचने का आग्रह करती है।”

इन कामों पर है पाबंदी

दुबई नगरपालिका के द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट के माध्यम से बालकनी के उन दुरुपयोगों की जानकारी दी गई है जिस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसमें बालकनी में या खिड़की पर कपड़े सुखाना, बची हुई सिगरेट या सिगरेट की राख को बालकनी के नीचे गिराना, बालकनी से कचरा नीचे फेंकना, बालकनी धोते समय पानी का नीचे गिरना या AC के पानी का नीचे टपकना शामिल है।

इतना ही नहीं बल्कि चिड़िया को दाना खिलाने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा क्योंकि वह अपनी गंदगी उसी जगह छोड़ जाते हैं, जिससे जगह गंदी दिखने लग जाती है। इसके अलावा बालकनी में सैटेलाइट या किसी तरह का एंटीना लगाने पर भी जुर्माना है।

नियम तोड़ने पर इतना जुर्माना देना पड़ेगा

यदि नगरपालिका के नए नियमों का किसी ने उल्लंघन किया तो ऐसी स्थिति में 500 से लेकर 1500 दिरहम यानी भारतीय मुद्रा में देखें तो 10,000 रूपए से लेकर 30,000 रुपए तक जुर्माना भरना पड़ सकता है। आपको बता दें कि साल 2018 में खाड़ी देश कुवैत ने भी अपने नागरिकों के लिए एक ऐसा ही नियम बनाया था। कुवैत में साफ-सफाई और शिष्टता का हवाला देते हुए सख्त नियम बनाएं। अगर नियम किसी ने तोड़ा तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाता है।