सोनू सूद से मिलने के लिए फैन बिहार से साइकिल पर पहुंचा मुंबई, एक्टर ने भावुक होकर दिया ये रिएक्शन

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी के बीच गरीब लोगों की सहायता करके सबका दिल जीत लिया। सोनू सूद ने अपने नेक कामों की वजह से सभी लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। देशभर में उनके फैन बढ़ते ही जा रहे हैं। इनकी मदद का सिलसिला लॉकडाउन से शुरू हुआ था और अभी भी यह लगातार जरूरतमंद और गरीब लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं। जब कोई जरूरतमंद व्यक्ति इनसे सहायता मांगता है तो यह निस्वार्थ भाव से उसकी सहायता के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं। लोग तो इनको भगवान का दूसरा रूप भी मानने लगे हैं। कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद को मसीहा की उपाधि भी दे दी गई है। सोनू सूद ने जरूरतमंद लोगों की सहायता करके हर किसी व्यक्ति के दिल पर एक अलग ही छाप छोड़ दी है।

सोशल मीडिया पर अभिनेता के चाहने वाले अपने अलग-अलग अंदाज में इनका शुक्रिया अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने दीवानगी की सारी हदें तोड़ दी हैं। जी हाँ, आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद का एक फैन उनसे मिलने के लिए बिहार से साइकिल पर पहुंच रहा है। फैन ने कहा कि सोनू सूद जी ने संकट की घड़ी में लोगों की सहायता की, मैं उनका शुक्रिया अदा करने के लिए मिलने जा रहा हूं।

आपको बता दें कि सोनू सूद का एक फैन जिसका नाम अरमान है उसने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि सोनू सूद जी ने लाखों प्रवासी मजदूरों की सहायता की थी और वह अपने हीरो का शुक्रिया अदा करना और गले लगाना चाहते हैं। जब अभिनेता कोई इस बात की जानकारी मिली तो सोनू सूद भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि “वह मुझसे मिलने के लिए बेगूसराय से साइकिल चलाकर आ रहा है। मैं ट्रैक कर रहा हूं। अभी वह वाराणसी में है, मैं उनसे अनुरोध कर रहा हूं कि वह पूरा रास्ता साइकिल से तय ना करें और वाराणसी से मुंबई के लिए बाकी रास्ते के लिए उड़ान लें और मैं उन्हें मुंबई से बिहार की उड़ान से वापस भेज दूंगा।”

आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद ने इस बात पर अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “खाली हाथ नहीं जाएंगे अरमान। गले मिल कर जाएंगे।” इसके साथ ही सोनू सूद ने उसे बिहार का असली हीरो भी बताया है। सोनू सूद ने ट्वीट करके यह लिखा है कि “बिहारी बाबू आप हमारे मेहमान रहेंगे। साइकिल से क्यों फ्लाइट से बुलाते हैं आपको। वापस अपनी साइकिल के साथ फ्लाइट में जाएंगे।” अभिनेता सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।”

आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद अपने नेक काम और दरियादिली की वजह से लोगों के बीच असल जिंदगी के हीरो बन चुके हैं। हर कोई व्यक्ति इनकी खूब तारीफ कर रहा है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनके नेक कामों की चर्चा हो रही है। बता दें कि सोनू सूद ने हाल ही में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसमें उन्होंने सबसे अधिक ट्विटर एंगेजमेंट की रेस में अच्छे-अच्छे बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेताओं को भी पछाड़ दिया है।