पीरियड्स पर सवाल पूछने पर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने शख्स को दिया ‘स्मार्ट’ रिप्लाई, फैन्स ने की वाहो-वाही
पीरियड्स यानि माहवारी की स्तिथि हर औरत की ज़िंदगी का अहम हिस्सा है. यह 13 वर्ष की उम्र से ले कर 50 वर्ष की उम्र तक रहते हैं. इनकी अवधि हर महीने 4 से 5 दिन की होती है. ऐसे में हर लड़की इन दिनों के दौरान सख्त पीड़ा से गुज़र रही होती है. खास तौर पर पीरियड्स के दौरान महिलाओं में मूड स्विंग देखा जाता है. देखा जाए तो यह हर लड़की और महिला के जीवन का अहम हिस्सा भी हैं. क्योंकि बिना पीरियड्स के कोई भी महिला माँ बनने का सुख नही भोग सकती. फिर चाहे कोई साधारण महिला हो या कोई सेलिब्रिटी.
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना के उनके सोशल मीडिया अकॉउंट पर एक रिप्लाई करने के कारण हर कोई उनकी तारीफ के पुल बांधता नज़र आ रहा है. दरअसल लॉकडाउन के बीच हर कोई घर पर आराम फरमा रहा है. ऐसे में सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखे जा रहे हैं. वह आए दिन किसी न किसी पोस्ट के चलते अपने फैन्स के सामने रूबरू हो रहे हैं. वहीं अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज को उनके एक फैन ने पीरियड्स को लेकर सवाल खड़ा कर दिया.
गौरतलब, है कि इलियाना ने उस फैन पर भड़कने की जगह उसे बेहद सलीके के साथ जवाब दिया. जिसके बाद उनके रिप्लाई की तारीफ हर कोई कर रहा है. बता दें कि इस फैन ने इलियाना को पूछा कि, मेरी मंगेतर को मैं पीरियड्स के दिनों में कैसे डील करूँ, क्योंकि मैं उसे ज़रा भी हर्ट नही करना चाहता.”
इसका जवाब देते हुए इलियाना ने बड़ी सूझ-बूझ और धैर्य से लिखा कि, “इन दिनों के दौरान आप अपनी मंगेतर से आराम से बात करें और हमेशा तैयार रहे क्योंकि आपको मौका मिलते ही उसे गले लगाना पड़ सकता है या फिर तुरंत उससे दूर जाना पड़ सकता है. उसके मूड स्विंग को ठीक से हैंडल करने के लिए अपने साथ एक चॉकलेट ले जाएं और उसको खिला कर वहां से चले जाएं.”
बता दें कि इलियाना का यह जवाब उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. हर कोई उनके जवाब की तारीफें कर रहा है. फिल्मों की बात करें तो इलियाना इन दिनों अभिषेक बच्चन स्टारर फ़िल्म ‘रेड बुल’ में काम कर रही हैं. साथ ही बहुत जल्द हम उन्हें अजय देवगन की फ़िल्म ‘भुज’ में भी देख पाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि इलियाना मूल रूप से तेलुगु भाषा में अभिनय करती आई हैं. उन्होंने अपना करियर मॉडल के रूप में शुरू किया था. साल 2006 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘देवदासु’ में काम किया था. इसके बाद उन्हें रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘बर्फी’ में देखा गया था.