सुशांत ने बिना रीटेक एक ही शॉट में पूरा किया था ‘दिल बेचारा’ का टाइटल ट्रैक
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म का ट्रेलर और टाइटल ट्रैक रिलीज किया जा चुका है। सुशांत के फैंस ने इन पर जी भरकर प्यार बरसाया। सोमवार को रिलीज हुए दिल बेचारा के ट्रेलर के कई हॉलीवुड फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। कुछ ऐसा ही कमाल अब सुशांत सिंह राजपूत का टाइटल ट्रैक भी करता नज़र आ रहा है। खास बात ये है कि सुशांत ने इस गाने में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है और इस गाने को बिना किसी रीटेक के शूट किया गया था।
एक ही शॉट में पूरा हुआ गाना-
फिल्म दिल बेचारा के टाइटल ट्रैक रिलीज होने के बाद इससे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए जा रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए जानकारी दी कि इस ट्रैक को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था और इसके लिए उन्होंने कोई फीस भी नहीं ली थी।
बेहतरीन डांसर थे सुशांत सिंह-
इसके लिए फराह खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि ये ट्रैक उनके दिल के बहुत करीब है। फराह खान ने लिखा कि सुशांत कुछ साल पहले एक रियलिटी डांस शो में सेलिब्रिटी जज के तौर पर आए थे। वहां हमारी पहली मुलाकात हुई थी। वह एक ऐसे सेलिब्रिटी जज थे, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स के मुकाबले सबसे अच्छा डांस किया था। लिहाजा जब दिल बेचारा के लिए मुकेश ने मुझसे कोरियोग्राफ करने को कहा तो मैंने तुरंत हां कह दिया। क्योंकि मैं जानती थी सुशांत इस गाने में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस ही देंगे और बखूबी डांस करेंगे।
फराह ने आगे बताया कि, ये गाना मेरे दिल के भी काफी करीब है। वह इसलिए कि मैंने पहली बार सुशांत को कोरियोग्राफ किया था। हम दोनों लंबे अरसे से दोस्त थे, लेकिन कभी साथ काम नहीं किया था। साथ ही मैंने मुकेश छाबड़ा को वादा किया था कि जब भी वो अपने डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करेंगे तो मैं उनके लिए एक गाना ज़रूर कोरियोग्राफ करूंगी। मैं इस गाने को एक ही शॉट में पूरा करना चाहती थी क्योंकि मैं जानती थी कि सुशांत इसे कर लेंगे। हमने एक पूरा दिन गाना के रिहर्सल की और अगले दिन आधे दिन में पूरा गाना शूट कर लिया। एक ही शॉट में इस गाने को पूरा किया गया था।
दिल बेचारा के ट्रेलर ने तोड़े रिकॉर्ड-
बता दें कि सोमवार को दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हुआ था। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेलर ट्रेंड करने लगा। इतना ही नहीं ट्रेलर के रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर ही फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं। फिल्म को एक दिन के अंदर-अंदर 31 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
वहीं सुंशात सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। जहां फिल्म को 31 मिलियन लोग देख चुके हैं तो वहीं आंकड़ा समय के साथ साथ तेजी से बढ़ता जा रहा है। फिल्म को एक दिन के भीतर ही 5.5 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं और फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड भी कर रहा है। इतना ही नहीं फिल्म ने रिलीज से पहली हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम ट्रेलर के व्यूज और लाइक्स को भी पछाड़ दिया है। ऐसा पहली बार होगा जब किसी बॉलीवुड फिल्म ने हॉलीवुड अवेंजर्स सीरीज के ट्रेलर को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है।
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म दिल बेचारा उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म हैं। जिसमें म्यूजिक ए आर रहमान ने कंपोज किया है। वहीं इस फिल्म से पहली बार बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही संजना सांघी फिल्म में किज़ी का रोल निभा रही हैं। जबकि सुशांत सिंह मैनी का रोल निभाते दिखाई देंगे।
बॉलीवुड से जुड़ी तमाम अपडेट्स जानने के लिए नमन भारत के साथ जुड़े रहें। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।