कभी पिता को दफनाने तक के नहीं थे पैसे ,माँ संग 6 सालों तक रही स्टोर रूम में ,बेहद संघर्षो से भरी है कोरियोग्राफर की लाइफ

बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान आज 9 जनवरी 2023 को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है और फिल्ममेकर फराह खान आज 58 साल की हो गई है| फराह खान के जन्मदिन के खास मौके पर उनके तमाम प्रशंसकों की तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही है और वही सोशल मीडिया पर भी फराह ख़ान से जुड़ी काफी सारी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही है|

फराह खान ने अपनी मेहनत और टैलेंट की बदौलत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और इन्होंने अपने कैरियर में अब तक कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है और वर्तमान समय में फराह खान का नाम बॉलीवुड की बेहद पॉपुलर और सफल फिल्म मेकर की सूची में शामिल हो चुका है|

हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री पर राज करने वाली फराह खान के बारे में शायद ही आप जानते होंगे कि इनकी जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था जब वह पाई पाई के लिए मोहताज हो गई थी और इतना ही नहीं फराह खान की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि पिता के निधन के बाद उन्हें दफनाने तक के पैसे उनके पास नहीं थे|

फराह खान ने अपने पिता को दफनाने के लिए मिट्टी के लिए भी उधार पैसे मांगे थे हालांकि इतनी मुसीबतें और तमाम चुनौतियों का सामना करने के बाद फराह खान ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है| ऐसे में आज फराह खान के जन्मदिन के मौके पर हम आपको इनकी संघर्षों की कहानी बताने जा रहे हैं की फराह खान ने किन चुनौतियों का सामना करने के बाद आज इस मुकाम पर पहुंची है तो आइए जानते हैं

गरीबी में बिता फराह खान का बचपन

9 जनवरी साल 1965 को जन्मी फराह खान का बचपन बेहद गरीबी में बीता था | फराह खान के पिता कामरान खान पेशे से एक स्टंटमैन थे हालांकि बाद में वह फिल्में प्रोड्यूस करने लगे थे| वही फराह खान के पिता के गुजर जाने के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई और फराह खान की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब उनके परिवार में ना तो घर चलाने की पैसे थे और ना ही खाने के और पिता का साया सिर से उठने के बाद कोरियोग्राफर की परिवार में गरीबी का दौर शुरू हो गया था|

सलमान खान के पिता ने की थी फराह खान की मदद

फराह खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि जिस वक्त उनके पिता का निधन हुआ था उस वक्त उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी और उन्होंने कहा था कि उनके पास पिता की कफ़न खरीदने तक के पैसे नहीं थे और इस मुश्किल घड़ी में कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा था|

हालांकि काफी लोगों से मदद मांगने के बाद आखिरकार फराह खान के परिवार की मदद सलमान खान के पिता सलीम खान ने की थी और उन्होंने फराह खान के परिवार को उनके पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए ना केवल पैसे दिए थे बल्कि परिवार चलाने के लिए भी उन्होंने आर्थिक रूप से मदद की थी|

स्टोर रूम में रहने के लिए मजबूर थीं फराह खान

फराह खान ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी खुलासा किया था कि पिता के गुजर जाने के बाद उनके पास रहने के लिए घर तक नहीं था जिसके चलते हैं वह अपनी मां के साथ तकरीबन 6 साल तक एक स्टोर रूम में रहा करती थी|

ऐसे बदली फराह खान की किस्मत

फराह खान ने अपनी जिंदगी में बेहद बुरे दिन देखे हैं हालांकि शुरुआत से ही उनके सपने बहुत बड़े थे और वह चाहती थी कि वह कोरियोग्राफर बने| ऐसे में एक बार फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान फिल्म की कोरियोग्राफर समय से नहीं पहुंची थी जिसकी वजह से फराह खान को यह काम दिया गया और इसके बाद ही फराह खान की किस्मत चमक उठी और वो धीरे धीरे कोरियोग्राफर के तौर पर इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है|