अग्निदेव का ये उपाय दुश्मन को ऐसा सबक सिखाएगा कि वो दुबारा आप से पंगा नहीं लेगा
दोस्तों वैसे तो हर किसी की लाइफ में कुछ ना कुछ समस्याएं आती ही रहती हैं. लेकिन कई बार कुछ परेशानियाँ अपने आप नहीं आती हैं बल्कि किसी दुसरे व्यक्ति के द्वारा खड़ी की जाती हैं. इस व्यक्ति को हम दुश्मन नाम से जानते हैं. हम सभी की लाइफ में कोई ना कोई दुश्मन जरूर होता हैं. आमतौर पर जब आप कोई तरक्की करते हैं या आपके जीवन में कुछ अच्छा होता हैं तो ये दुशमन आप से जलन करने लगते हैं. इस जलन की भावना के चलते ये आपका बुरा चाहने लगते हैं. कई बार इनकी हाय या बुरी नज़र इतनी खराब होती हैं कि आपकी अच्छी खासी सुखमय लाइफ में बाधाएं आने लगती हैं. कुछ दुश्मन तो इतने ज्यादा जलते हैं कि ये आपको तबाह करने का प्लान भी बनाने लगते हैं. ऐसी स्थिति में आपको उनसे सुरक्षित रहने या उन्हें सबक सिखाने की आवश्यकता होती हैं.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आजमाने के बाद दुश्मन आपका बाल भी बाका नहीं कर पाएगा. इस उपाय के लिए आपको अग्निदेव को प्रसन्न करना होगा. आमतौर पर लोग कई सारे देवी देवताओं की पूजा नियमित रूप से करते हैं लेकिन वे अक्सर अग्नि का पूजन करना भूल जाते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अग्निदेव की ताकत और शक्तियां भी बड़ी कमाल की हैं. यदि आप इन्हें प्रसन्न करने में कामयाब हो जाते हैं तो आपकी लाइफ के कई सारे काम चुटकी बजाते ही हो जाएंगे. बरहाल हम जानते हैं कि दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए आपको अग्निदेव के किन किन उपायों को करना हैं.
अग्निदेव के इस उपाय से दुश्मन आपका बाल भी बाका नहीं कर पाएगा
सबसे पहले एक हवन कुंड की व्यवस्था करे. ये हवन कुंड छोटा होगा तो भी चलेगा. यदि हवन कुंड ना मिले तो आप इंटों और रेत की सहायता से इसे जमीन पर भी बना सकते हैं. इस हवन कुंड में आप आम के पेड़ की लकड़ियों का इस्तेमाल करे. इन्हें हवन कुंड में डालने के बाद इसमें थोड़ा सा घी डाले और अग्नि देव का नाम लेते हुए माचिस से उन्हें अपने सामने प्रज्वलित करे. बाजार में हवन सामग्री का पैकेट उपलब्ध हैं. आप उसे घर ले आए और उसकी सामग्री को इस हवन कुंड में बारी बारी से डालते जाए. आपको 7 बार हवन सामग्री डालनी हैं, फिर एक बार एक बड़ी चम्मच घी और एक बार छोटी चम्मच पानी इस हवन कुंड पर घुमाते हुए एक प्लेट में डाल दे.
जब आप ये पानी प्लेट में छोड़े तब अपने दुश्मन का नाम जरूर ले. यदि आपके एक से अधिक दुश्मन हैं तो यही प्रक्रिया दुबारा दोहराए. इसके बाद एक थाली में कपूर और घी का दीपक लगाकर अग्निदेव की आरती करे. आरती करने के बाद इसे घर के सभी हिस्सों में देवे. इससे आपके घर पर एक सुरक्षा कवच निर्मित होगा जो आपको दुश्मनों की बुरी नज़र से बचेगा.
एक बात का ध्यान रहे कि आपने दुश्मन का नाम लेते हुए जो पानी प्लेट में छोड़ा था उसे किसी बहती नदी में डाल दे. ऐसा करने से दुश्मन आपके खिलाफ जो भी साजिश रचेगा वो उलटी पड़ जाएगी और उसे ही इसका नुकसान होगा.