बालिका वधु की ये चुलबुली सी छोटी आनंदी अब हो चुकी बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड, देखें उनकी कुछ चुनिंदा तस्वीरे
आज के इस दौर में टीवी पर आने वाले सीरियल लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं। पहली पसंद बनने की वजह से ही आए दिन टीवी पर आने वाले सीरियल की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। आज हर 1 महीने कोई ना कोई नया सीरियल टीवी पर जरूर लॉन्च हुआ करता है।बड़े पर्दो की तरह छोटे परदे की भी काफी ऐसी सीरियल हुआ करते हैं जो की काफी सालो के बाद भी लोगो के दिलो में ।
ऐसा ही एक शो था “बालिका वधु ” था जो की बाल विवाह को लेकर बनाया गया था ।ये शो बहुत ही ज्यादा फेमस हुआ था और इस शो को लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया था ।समाज में हो रहे बाल विवाह पर भी इस शो के बाद काफी रोक लगी थी शायद इसी वजह से तो लोगो ने इस शो को काफी पसंद किया था ।
इस शो में बहुत से कलाकारों ने काम किया था लेकिन उन सब में से सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली थी आनंदी के किरदार को जिसने बड़े की शानदार तरीके से एक बालिका वधु का किरदार निभाया था |जैसा की हम सभी जानते है की एक टीवी शो की लोकप्रियता किसी भी स्टार को रातों रात सुपरस्टार बना सकती है। इस फेहरिस्त में बालिका वधू की आनंदी का नाम भी शामिल है।आनंदी ने अपने किरदार के नाम के साथ खुद के नाम की भी पहचान कायम की है।
2008 में अविका को आनंदी के किरदार में कास्ट किया गया। आनंदी नाम की पहचान आज भी अविका की लोकप्रियता के साथ जुड़ी हुई है।इस शो के माध्यम से लोकप्रिय हुई अविका ने 14 साल की उम्र में टीवी के मशहूर शो ससुराल सिमर का में शादीशुदा महिला का रोल प्ले किया था।
इसमें मनीष रायसिंघानी ने उनके पति की भूमिका निभाई थी और इसके 2 साल बाद ही अविका और मनीष के अफेयर की खबरें आने लगीं थी|मनीष और अविका अक्सर एक-दूसरे के साथ कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इससे साफ पता चलता है कि दोनों के बीच की दोस्ती कितनी गहरी है।
बहुत ही कम उम्र में आनंदी ने बेहतरीन एक्टिंग की थी इसकी बाद पुरे इंडस्ट्री में लोग उन्हें पसंद करने लग गए थे । अविका का जन्म 30 जून 1997 में गुजरात में हुआ था । अविका गुजराती फैमिली से जुड़ी हुई हैं। वह हिंदी गुजराती भाषा भी जानती हैं। फिलहाल वह इन दिनों टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं।बता दे की आनंदी अभी सिर्फ 20 साल की ही हैं और उसके बाद भी उन्होंने बहुत ही अच्छा नाम हासिल कर लिया हैं । अविका का कहना है कि वह मिस यूनिवर्स बनना चाहती हैं।
इस 20 साल के सफर में अविका कभी रोली तो कभी आनंदी के नाम से पहचानी गई। आज भी अविका की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। अविका ने छोटे पर्दे पर लोकप्रियता हांसिल करने के कुछ ही समय में सीधे इंटरनेशनल शो में छलांग लगाई है।