लाइफ में स्ट्रेस कम करने के लिए लीजिये इन मजेदार जोक्स का सहारा, हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे

आज हर व्यक्ति खुद को सफलता के लिए तैयार कर रहा है. अपनी जिंदगी  को बेहतर बनाने में लगा हुआ है. एक विद्यार्थी जहाँ अपनी परीक्षा में अच्छा करना चाहता है वही एक बिजनेसमेन अपने बिजनेस में मुनाफा कमाना चाहता है. हम सब लोग अच्छी जिंदगी  के लिए  तैयारी करने में लगे हुए है|माता – पिता को अपने बच्चो के भविष्य की फ़िक्र है तो वहीँ यूथ को अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं इसके साथ ही कोई आपने रिलेशनशिप  से संतुष्ट नहीं तो कोई अपनी  जॉब से परेशान है|लेकिन सफलता की इस  दौड़ में कब हम लोग तनाव की चपेट में आ जाते है पता ही नहीं चलता.

यानि कहने का अर्थ यह है कि अधिकतर लोग आज अपना जीवन टेंशन में बिता रहे है. लोगो के पास सारी सुख – सुविधा होने के बाद भी वे परेशान है. तनाव के अधिक बढ़ जाने से लोगो को कई प्रकार के मन के रोग हो रहे है जिसमे चिन्ता, हिस्टीरिया, डिप्रेशन, पैनिक और डिसऑर्डर आदि शामिल है.

तनाव शरीर की वह स्थिति होती है जब हमारी लाइफ में अचानक कोई बदलाव हो जाता है जिससे हमारे शरीर में भावनात्मक और शारीरिक प्रतिक्रिया होती है. जब हमारे मस्तिष्क को अच्छी तरह से आराम नहीं मिल पाता है तो हमारा दिमाग  थक जाता है और थका हुआ माइंड हमें स्ट्रेच  की ओर ले जाता है|इस कारण से यह तनाव हमारे शारीरिक, मानसिक और मनोवैज्ञानिक कार्यप्रणाली को गड़बड़ा देती है और हमारे कई हार्मोन्स को बढ़ा देते है. तनाव के अधिक बढ़ जाने से व्यक्ति डिप्रेशन में चले जाता है|

तनाव में व्यक्ति मुरझाया नजर आता है उसका चेहरा दुखी  रहता है इससे निकलने के लिए आप ऐसी चीजो से जुड़ सकते है जो आपको अच्छा  महसूस कराये आपको ख़ुशी दे. आप टीवी देख सकते है, हँसने वाले सीरियल देख सकते हैजोक्स पढ़ सकते है और उन लोगो के साथ रह सकते है जो हँसाने में माहिर होते है. ऐसे में आप अच्छा महसूस करेंगे.

चुटकुलों  पर हंसी आ जाना बिलकुल ही स्वाभाविक सी बात है।हंसी-ठिठोली, मजाक और चुटकुलों का जीवन में विशेष महत्व है जो इंसान को न केवल हंसना सिखाते हैं, बल्कि उसे तनाव से मुक्ति भी दिलाते हैं|

चुटकुले एक ऐसा माध्यम बन गए हैं जिसके द्वारा हम किसी को भी हंसा सकते हैं। आज लोगों को हंसाने के लिए टीवी पर तमाम तरह के शो आते हैं जो लोगों का मनोरंजन करते हैं। हाल ही में कॉमेडी नाइट विद कपिल काफी फेमस शो रहा था।

 

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ ने इस शो के जरिए कॉमेडी को एक नया मुकाम दिया। इससे पहले कॉमेडी सर्कस टेलीविजन का सबसे फेमस कॉमेडी शो था जिसे लोगों ने खुब पसंद किया|

.इन जोक्स को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से लाइक और शेयर किया जा रहा है. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला.

आजकल के इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम समझा जाता है.किसी का दिल दुखाना तो आसान होता है पर उसे खुशी देना मुश्किल. आज कल मनोरंजन का एक बड़ा माध्यम बन चूका सोशल मीडिया जिस पर हर दिन  कुछ ना कुछ ऐसा पोस्ट आता रहता है जिन्हें पढ़कर हम अपनी कुछ टेंशन को कम कर लेते है |

इसी तरह से सोशल मीडिया पर कई जोक्स ऐसे भी होते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसे हंसाने वाले कई विडियोज भी सोशल मीडिया पर आये दिन वायरल होते रहते हैं.सोशल मीडिया तो मानों अपनी प्रतिभा दिखाने का एक प्लेटफार्म बन गया है. यहां पर लोग अपने द्वारा बनाई गई एक से एक वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. अपना टैलेंट दिखाने का यह सबसे सस्ता और अच्छा रास्ता है|

.

आज हम आपको कुछ ऐसे ही जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं जैसे की गर्ल फ्रेंड बॉय फ्रेंड के बीच के मजेदार गॉसिप ,शादी से जुड़े जोक्स और भी  बहुत सारे |

. इनमें से ही कुछ विडियोज इतनी जल्दी वायरल हो जाते हैं कि रातों रात आदमी स्टार बन जाता है. रेसिपीज विडियोज, मेकअप विडियोज, कवर सांग, डांस विडियोज ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण हैं.

इसके लावा गुदगुदाने वाले जोक्स भी लोग बहुत इंटरेस्ट के साथ पढ़ते हैं. ऐसे में जिन लोगों को हंसाने का शौक होता है वह कई तरह के जोक्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.

यह जोक्स इतने मजेदार होते हैं कि व्यक्ति हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाता है.जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स मेडिसिन जैसा काम करता है