बेटे आर्यन की गिरफ्तारी पर फूट-फूटकर कार में रोती नजर आईं मां गौरी खान, वीडियो हुआ वायरल, देखें

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुकी हैं और उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई है। बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को किला कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आर्यन खान समेत बाकी अन्य आरोपियों के द्वारा लगाई गई जमानत अर्जी को भी कोर्ट ने खारिज किया है। इसका मतलब यह है कि आर्यन खान सहित सभी आरोपियों को अब जेल में रहना पड़ेगा। सभी आरोपियों को NCB के दफ्तर से निकाल कर जेल ले जाया गया। युवकों को आर्थर रोड जेल और युवतियों को भायखला जेल भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि क्रूज पर पकड़ने के बाद आर्यन खान को NCB को सौंप दिया गया था। जब से आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले में सामने आया है, मीडिया की नजरें शाहरुख खान और गौरी खान पर टिकी हुई हैं। फिलहाल आर्यन खान आर्थर रोड जेल में हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर गौरी खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद मां गौरी खान रोती हुई नजर आ रही हैं।

आप सभी लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि गौरी खान अपनी कार के पीछे वाली सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने चेहरे को अपने हाथों से कवर किया हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद यह साफ मालूम हो रहा है कि गौरी खान बहुत ज्यादा उदास हैं। उनके चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alldatmatterz (@instanews.adm)

इस वीडियो में गौरी खान को देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो वह रो रही हों। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों का ऐसा कहना है कि कम से कम इस प्राइवेट मोमेंट में तो एक मां को अकेला छोड़ देना चाहिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि आर्यन खान आर्थर रोड जेल में हैं। जेल के अंदर उनके साथ व्यवहार बाकी अन्य कैदियों की तरह ही किया जा रहा है। आर्यन खान को जेल के अंदर कोई भी खास सुविधा नहीं दी जा रही है। बाकी कैदियों की तरह ही आर्यन खान को सुबह 6:00 बजे जगाकर 7:00 बजे नाश्ता दिया जाएगा। नाश्ते में शीरा और पोहा ही दिया जाता है। दोपहर और रात को खाने में रोटी, सब्जी और दाल चावल मिलेगा। अगर आर्यन खान को जेल का बना हुआ खाना नहीं खाना है तो इसके लिए वह कैंटीन से भी खाना ले सकते हैं लेकिन उसके लिए उनको पैसे देने होंगे। यहां पर पैसे मनीआर्डर के माध्यम से परिवार से मंगा सकते हैं।

रात का खाना शाम को 6:00 बजे ही परोस दिया जाता है परंतु जेल के अंदर ऐसे बहुत से आरोपी हैं जो रात के 8:00 बजे तक खाना खाते हैं। अगर आर्यन खान को रात के 8:00 बजे डिनर करना है तो वह कर सकते हैं परंतु इसके लिए उनको अपने खाने की प्लेट में खाना पहले ही लेकर रखना होगा। आर्यन खान की ऐसी हालत देखकर उनके पिता शाहरुख खान का बुरा हाल है। अभिनेता के फैंस भी काफी चिंतित हैं और वह जल्द से जल्द आर्यन की बेल की दुआ कर रहे हैं। वहीं आर्यन खान की मां गौरी खान भी बेटे की गिरफ्तारी के बाद बहुत ज्यादा उदास और हताश नजर आ रही हैं।