1 जनवरी को घर के दरवाजे पर लगा दे ये एक चीज 2018 में कभी नहीं आयेगा कोई भी दुःख दर्द

जैसा की हम जानते है की नया साल 2018 शुरू हो चूका है और नया साल आपने साथ नई एनर्जी और कई नए अवसर लेकर आता है।ऐसे में अगर आप कुछ छोटे से उपाय कर लेते है तो आप भी इस मौके का और भी अच्छे से  फायदा उठाकर वास्तु की मदद से अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदला जा सकता है।

अगर आप अपने नए साल को बेहद सौभाग्यशाली बनाना चाहते तो इसमें आपका घर ही आपकी किस्मत को चमकाने में आपकी मदद करें तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे आसान वास्तु टिप्स जो आपके लिए लाभदायक हो सकते हैं।

घर-दुकान का मेन गेट

अगर आप चाहते है की नए साल में आपके घर में भी लक्ष्मी जी का वास हो तो सबसे पहले ध्यान दें घर के दरवाजे पर। नए साल में कहीं ऐसा ना हो कि भाग्य आपके दरवाजे से आकर ही वापस चला जाए इसके लिए अपने घर या दुकान में सौभाग्य बढ़ाने के लिए दरवाजे पर ऊं, स्वस्तिक या श्री का निशान बनाएं।

घर लाए लाफिंग बुद्धा

नए साल में आपको आपकी  किस्मत चमकाने का एक और आसान उपाय है लाफिंग बुद्धा। घर की उत्तर पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति या तस्वीर लगाने से कई लाभ मिलते हैं।

लगाएं इनमें से कोई 1 पौधा

नए साल की शुरुआत के साथ ही अपने घर या दुकान  में मनी प्लांट, बैम्बू या तुलसी का पौधा लगाएं। ऐसा करना दुर्भाग्य खत्म करने में मदद करता है और शुभ अवसरों को बढ़ाता है।

इन्हें करें घर-दुकान से बाहर

नए साल में अपने घर या दुकान से पुराने कबाड़े या खराब सामान को बाहर निकाल दें, खासकर उत्तर दिशा में अगर कोई बेकार वस्तु हो तो क्योंकि  उत्तर दिशा धन और भाग्य वृद्धि के लिए बेहद अहम होती है।

घर-दुकान में रखें एक्वेरियम

नए साल में घर-दुकान को एक्वेरियम से सजाएं और जब भी एक्वेरियम रखे हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में ही रखे क्योंकि  एक्वेरियम को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना बेहद शुभ होता है। इसमें कुछ गोल्डन यानि सुनहरे रंग की मछलियां और एक काले रंग की मछली रखनी चाहिए।

घर-दुकान का मंदिर

नए साल में अपने घर या दुकान के मंदिर को अच्छे से सजा ले और ध्यान रहे की कभी भी आपके घर का  मंदिर किचन या बाथरुम के पास नहीं होना चाहिए। वास्तु अनुसार मंदिर पश्चिम दिशा में रखना शुभ होता है।