गोविंदा से लेकर प्रकाश राज तक, अपने बच्चों के खोने का दु:ख झेल चुके हैं ये स्टार्स

माता-पिता के लिए उनका बच्चा उनका जीवन है। हर मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी त्याग सकते हैं। अगर बच्चों पर किसी भी प्रकार की मुसीबत आती है तो उस मुसीबत को दूर करने के लिए मां-बाप हमेशा सबसे आगे खड़े रहते हैं। चाहे मां हो या फिर बाप, इनकी अपने बच्चों में जान बसती है। जब बच्चा जन्म लेता है तो उससे पहले ही माता-पिता जुड़ जाते हैं और अपने होने वाले बच्चे के लिए कई सपने मन में संजोए रहते हैं परंतु जीवन में कई बार ऐसा मोड़ आ जाता है कि अपने बच्चे से जुदा होना पड़ जाता है। कभी कभार जिंदगी में कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं जिसमें मां-बाप को अपनी संतान को खोना पड़ जाता है, जिसके बाद मां-बाप का जीवन बहुत दर्दनाक हो जाता है। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो अपने बच्चों के खोने का दुख झेल चुके हैं।

गोविंदा

फिल्म अभिनेता गोविंदा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। यह अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानते हैं। भले ही यह आजकल लाइमलाइट से दूर हैं, परंतु इंडस्ट्री में इनका सिक्का आज भी बरकरार है। आपको बता दें कि अभिनेता गोविंदा अपनी बेटी को खोने का दुख झेल चुके हैं। जी हां, बहुत कम लोगों को ही इस बात का पता होगा कि गोविंदा की बेटी महज 4 माह की थी, जब उसका निधन हो गया था। बेटी के खोने के बाद गोविंदा पूरी तरह से टूट गए थे। इस दर्द से निकलने में गोविंदा को काफी समय लगा परंतु अपनी बेटी के खोने का दुख इनको आज भी काफी दर्द देता है।

शेखर सुमन

आप सभी लोगों ने शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के बारे में तो सुना ही होगा। शेखर सुमन का एक और बेटा था जो अध्ययन से बड़ा था जिसका नाम आयुष था। आयुष का जन्म 4 अप्रैल 1983 को हुआ था लेकिन 1990 के आखिर में पता चला कि आयुष को जन्मजात दिल की बीमारी है। 4 साल तक इस बीमारी का इसमें सामना किया। 22 जून 1994 में उसका निधन हो गया। बेटे को खोने का गम शेखर सुमन को आज भी बहुत दुख देता है।

आशा भोसले

आशा भोसले मशहूर गायिका हैं। इन्होंने भी अपनी बेटी को खो दिया था जिसका दुख इनको आज भी है। आपको बता दें कि आशा भोंसले की बेटी वर्षा भोसले ने वर्ष 2002 में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी, तब उनकी उम्र 56 साल की थी। ऐसा बताया जाता है कि वर्ष 1998 में अपने पति से तलाक लेने के पश्चात से ही वर्षा डिप्रेशन में थीं और कई बार खुदखुशी करने का प्रयत्न भी किया था। आखिर में 2002 में यही डिप्रेशन उनकी मृत्यु का कारण बन गया।

प्रकाश राज

अभिनेता प्रकाश राज ने साउथ इंडियन फिल्म के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। यह ज्यादातर फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आते हैं। दर्शकों को उनका किरदार खूब पसंद आता है। आपको बता दें कि अभिनेता प्रकाश राज ने भी अपने 5 साल के बेटे को खोने का दर्द झेला है। उनका बेटा पतंग उड़ाने के दौरान 1 फुट ऊंची टेबल से गिर गया था, इसके कुछ महीने पश्चात उसे दौरे पड़ने लगे थे जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। अचानक से ही मृत्यु होने के बाद किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर क्या कारण था। सोशल मीडिया पर प्रकाश राज ने अपने बेटे को याद करते हुए यह लिखा था कि “मैं आज तक नहीं समझ पाया कि उसके जाने की क्या वजह रही होगी। उसका जाना मेरे लिए सबसे अधिक दुखद रहा। उसके बाद से मैं जिंदगी को हल्के में नहीं लेता और इसका हर पल जीता हूं।”