बॉलीवुड की इस हसीन अभिनेत्री संग फ़्लर्ट करते नज़र आए हार्दिक पंड्या, तस्वीर देख बोलोगे ‘भाई सही जा रहा हैं’
दोस्तों बॉलीवुड और क्रिकेट ये दो ऐसी चीजें हैं जिनका क्रेज भारत में सबसे अधिक होता हैं. सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सितारे भी क्रिकेट और उसमे खेलने वाले खिलाडियों के प्रति आकर्षित होते हैं. जब भी कोई क्रिकेट मैच होता हैं तो वहां बॉलीवुड के कई सितारे सिरकत करते हुए दिख जाते हैं. खास्कर कि इन दिनों चल रहे आईपीएल में बॉलीवुड काफी इंटरेस्ट लेता हैं. आईपीएल की टीम खरीदने वाले शाहरुख़ खान और प्रीटी जिंटा इसके ताज़ा उदहारण हैं. लेकिन बात सिर्फ खेल के रोमांच तक ही सिमित नहीं रहती हैं. कई बार इन क्रिकेट प्लेयर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच प्यार के फूल भी खिल जाते हैं. इसका सबसे ताज़ा और जाना माना उदाहरण विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी हैं. कई दिनों के प्रेम प्रसंग के बाद इन दोनों ने शादी भी रचा ली हैं.
पहले एली अवरम के साथ जुड़ा था नाम
हालाँकि अब ऐसा लग रहा हैं कि विराट और अनुष्का की इस पॉपुलर जोड़ी को जल्द ही एक कम्पीटीशन मिल सकता हैं. दरअसल इन दिनों धुरंधर क्रिकेट प्लेयर हार्दिक पंड्या बॉलीवुड की एक अभिनेत्री संग नजदीकियाँ बढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं. अभी तक कुछ दिनों पहले ये खबर खूब चर्चा में थी कि हार्दिक बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवरम को डेट कर रहे हैं. बोग बॉस से करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री एली हार्दिक से एक विज्ञापन की शूटिंग में मिली थी. जिसके बाद इनकी नजदीकियों की खबरे और तस्वीरें इन्टरनेट पर खूब वायरल भी हुई थी. हालाँकि बाद में एली ने ये क्लियर किया था कि उनके और हार्दिक के बीच ऐसा कुछ भी नहीं हैं.
इस बार उर्वर्शी रौतेला को डेट करते हुए दिखे
इस घटना के बाद अब हार्दिक पंड्या का नाम बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से जोड़ा जा रहा हैं. मीडिया सूत्रों की माने तो हार्दिक और उर्वर्शी को एक साथ काफी समय बिताते हुए देखा गया हैं. दरअसल ये दोनों हाल ही में एक पार्टी में मिले थे. इस दौरान दोनों की केमेस्ट्री काफी स्ट्रांग नज़र आई. पार्टी में आए कुछ मेहमानों का तो ये तक कहना हैं कि हार्दिक उर्वर्शी के साथ फ़्लर्ट भी कर रहे थे. हालाँकि उर्वर्शी या हार्दिक की तरफ से इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया हैं.
कौन हैं उर्वर्शी रौतेला
वैसे तो हर कोई उर्वर्शी को अच्छे से जानता हैं लेकिन फिर भी आपके लिए ये नाम नया हैं तो हम इनके बारे में बता देते हैं. उर्वर्शी बॉलीवुड की कई फिल्मे कर चुकी हैं. इन सभी फिल्मो में अधिकतर वो हॉट और बोल्ड रोल में ही नज़र आती हैं. हाल ही में उर्वर्शी की फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल तो नहीं कर सकती लेकिन उनके गुड लुक की सभी ने खूब तारीफ़ की थी. बॉलीवुड में उर्वर्शी ने अपने करियर की शुरुआत सनी देओल की फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से की थी. इसके बाद वे सनम रे, डी ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मो में भी नज़र आई.
उर्वर्शी अपनी मादक अदाओं और बेहिसाब खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि उर्वर्शी के कई आशिक उन्हें अपने खून से लिखा लव लेटर तक भेज चुके हैं. ऐसे आपको हार्दिक और उर्वर्शी की ये जोड़ी कैसी लगी हमें कमेन्ट सेक्शन में जरूर बताइएगा.