राशन वाली दूकान के मालिक को दिल दे बैठी थी हसीन जहां, 8 साल चली शादी फिर हुआ मोहम्मद शमी से प्यार

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के चर्चे पिछले सालों काफी पॉपुलर हुए थे. हालाँकि अभी दोनों साथ नहीं हैं लेकिन हसीन जहां आए दिन अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से मीडिया की हेडलाइंस में बनी ही रहती है. बता दें कि कुछ समय पहले ही हसीन जहां ने इंडियन क्रिकेट टीम के मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने शमी पर दूसरी औरतों के साथ नाजायज़ संबंध बनाने के भी आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं बल्कि हसीन जहां ने शमी के भाई पर बलत्कार का इल्जाम भी डाला था.

इन दिनों हसीन जहां मॉडलिंग करियर में आगे बढ़ने की तैयारियां कर रही हैं. इसके लिए वह सोशल मीडिया अकाउंट पर आए दिन अपनी बोल्ड अंदाज़ वाली पिक्चर्स अपलोड करती रहती हैं. आपको यह जान कर हैरत होगी कि थोड़े दिन पहले ही हसीन ने अपनी न्यूड पिक सोशल मीडिया पर डाल दी थी. इसके बाद फैन्स ने उनका जमकर ट्रोल भी किया था. आज की इस पोस्ट में हम आपको कंट्रोवर्सी क्वीन हसीन जहाँ की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं.

परचून दुकानदार से शादी

हसीन का जन्म 2 फरवरी 1980 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउरी में हुआ था. बचपन से ही हसीन जहां एक मॉडल बनना चाहती थी लेकिन फैमली के दबाव के चलते वह ऐसा करने में असफल रही. साल 2002 में हसीन की पहली शादी हुई थी. यह शादी उन्होंने एक परचून दुकानदार से की थी. दूकानदार का नाम शेख सैफुद्दीन था. लेकिन बाद में यह शादी किन्ही कारणों से लंबी नहीं चल पायी और आख़िरकार 2010 में दोनों का तलाक हो गया. हसीन इसके बाद आगे पढ़ना चाहती थी लेकिन परिवार वाले इस बात में भी उनके खिलाफ खड़े थे.

मोहम्मद शमी से मुलाकात

गौर्त्लोब है कि न्शेइख सैफुद्दीन से हसीन को दो बच्चे भी हैं. तलाक के बाद वह केकेआर टीम के साथ मिल गई. इस टीम के लिए वह एक चीयरलीडर थीं. साल 2012 में उनकी मुलाकात गेंदबाज़ शमी से हुई. इस दौरान भी वह इंडियन टीम को चीयर कर रही थीं. वहीँ मुलाकात में दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. दो साल तक डेटिंग के बाद आख़िरकार दोनों ने 2014 में शादी कर ली.

मोहम्मद शमी थे सच से अंजान

बता दें कि शमी से शादी के बाद उन्हें पता नहीं था कि हसीन की पहले भी शादी हो चुकी थीं और उनकी दो बेटियां भी थीं. लेकिन जब उन्हें सच का पता चला तो उन्होंने हसीन की दोनों बेटियों को साथ रखने की बात कही. लेकिन हसीन इस बात के सख्त खिलाफ थी. साल 2015 में शमी और हसीन की एक बेटी हुई जिसका नाम आइराह रखा गया. हसीन की अपनी दोनों बेटियों को ना अपनाने की बात से शमी काफी निराश थे. लेकिन बाद में मोहम्मद शमी पर ही हसीन जहां ने चीटिंग के इल्जाम लगा दिए और साथ ही उन्हें टीम से निकलवाने के लिए मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया. इन घटनाओं के बाद दोनों अलग हो गए. शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके मन में तीन बार मरने का ख्याल आया था लेकिन बाद में उन्होंने जैसे-तैसे खुद को संभाल लिया.