अपनी माँ को याद करके भावुक हुई ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी, शेयर की परिवार की ये अनदेखी एल्बम फ़ोटोज़

हिंदी सिनेमा जगत में यूं तो कई अभिनेत्रियों ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है लेकिन बात अगर ड्रीम गर्ल यानी कि हेमा मालिनी की करें तो यह ना केवल एक परफेक्ट अभिनेत्री बल्कि परफेक्ट बीजेपी नेता भी साबित हो चुकी हैं. बता दें कि हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की है लेकिन उन्हें उनकी असली पहचान बसंती के तौर पर मिली जो की फिल्म ‘शोले’ में उनका एक जबरदस्त किरदार भी रहा है. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने एक साथ इतनी सारी फिल्में की है कि दोनों को रियल लाइफ में भी एक कपल के तौर पर जाना जाने लगा था. वही धर्मेंद्र से शादी के बाद है हेमा ने दो बेटियों को जन्म दिया जिसमें से एक का नाम अहाना तो दूसरी का नाम ईशा देओल है.

बता दे कि हेमा अपनी जिंदगी में आज जो भी है उसका पूरा श्रेय वे अपनी मां जया चक्रवर्ती को देती है. बीते सोमवार को हेमा मालिनी की मां का बर्थ एनिवर्सरी बीता है इस मौके पर वह भावुक होती हुई भी नजर आई. उन्होंने अपनी मां के जन्मदिन के शुभ दिन पर अपने फैमिली एल्बम में से कई पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपनी अम्मा को याद किया है. इन तस्वीरों में हेमा मालिनी और उनकी मां जया एक साथ नजर आ रही है. इनमें से कुछ फोटोस में आप हेमा मालिनी को उनकी मां के साथ तो कुछ फोटो में उनके परिवार के साथ देख सकते हैं. वही तस्वीरों में आपको हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र और दोनों बेटियां भी नजर आएंगी. असल में यह तस्वीरें जया चक्रवर्ती के बर्थडे सेलिब्रेशन की है जिसमें धर्मेंद्र भी मौजूद थे.

तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने कैप्शन देते हुए लिखा- ‘ मैं अभी अपनी मां को याद कर रही हूं जो आज भी मुझे ऊपर से बैठी गाइड करती रहती हैं और हमारे परिवार की ताकत बनी हुई है. मेरी मां एक तरह से पावर हाउस थी जिन का सम्मान इंडस्ट्री का हर बड़ा शख्स करता था. आज भी तुम्हारी बहुत याद आती है अम्मा…’

इसके आगे हेमा मालिनी लिखती है कि, ‘तुम मेरे जीवन के हर मोड़ पर मेरे साथ हमेशा खड़ी रहती थी अम्मा, तुम्हें ऐसी चट्टान थी जो कि हमेशा एक ऐक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर के तौर पर मेरे करियर को सपोर्ट करती आई थी. तुमने मुझे जीवन में आने वाली हर मुसीबत से बचाया है. थैंक यू मां जब भी मुझे तुम्हारी जरूरत थी तुमने हमेशा मुझे संभाल कर रखा.’ इसके आगे हेमा मालिनी ने बताया कि उनकी मां जया ने जो भी इज्जत कमाई वह सच में लाजवाब है हालांकि वह सख्त गृहणी थी लेकिन इसके बावजूद भी वह परिवार की डोर को हमेशा एक साथ बांधे रखती थी और बच्चों के लिए परफेक्ट नानी साबित हुई थी.

हेमा ने बीते दौर के कुछ पलों को याद करते हुए लिखा कि, ‘ वक्त तेजी से बीत रहा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि कल की ही बात है कि मैं अम्मा के साथ शूटिंग की तारीखें तय करने में लगी हुई हूं और 1 दिन में मैं तीन शिफ्ट कर रही हूं. पर आज मैं जिस मुकाम पर हूं वह मेरे साथ नहीं है जिंदगी जब तक जिंदगी चलती रहेगी अम्मा तुम मुझ में कहीं ना कहीं जिंदा रहोगी क्योंकि तुम्हारी यादें कभी नहीं जाने वाली है.’

हेमा के अनुसार उनकी मां जया ने परिवार को मातृ सत्ता के अंदाज में चलाया और सब को एक समान रूप से प्यार करती थी. हेमा ने बताया कि जब भी वह अपनी मां के साथ होती थी तो उन्हें काफी अच्छा लगता था खास तौर पर उनकी अम्मा का जन्मदिन बहुत मजेदार जाता था. हेमा के अनुसार बच्चे उन्हें ‘अम्बा’ कहकर बुलाते थे और उनका जन्मदिन पूरा परिवार मिलकर मनाया करता था.