वृंदावन के राधा रमण मंदिर पहुंचीं हेमा मालिनी ने गाया भजन, पूजा-अर्चना भी की, वीडियो हुआ वायरल

हेमा मालिनी बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं। वह बॉलीवुड में 70 के दशक की स्थापित सफल महिला कलाकारों में से एक हैं। हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर में ढेर सारी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके साथ ही हेमा मालिनी ने राजनीति में भी काफी नाम कमाया है। मौजूदा समय में हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी 14 जनवरी 2023 को वृंदावन पहुंचीं। बता दें कि हेमा मालिनी अपने संसदीय इलाके के दौरे पर हैं। इस दौरान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें हेमा मालिनी वृंदावन के मंदिर में भजन गाते हुए नजर आ रही हैं। हेमा मालिनी ने वृंदावन के प्रसिद्ध राधा रमण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस दौरान हेमा मालिनी कृष्ण भक्ति में इतना लीन हो गईं कि मंदिर में भजन गाने लगीं।

हेमा मालिनी ने वृंदावन के मंदिर में गाया भजन

आपको बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रविवार को हेमा मालिनी का लेटेस्ट वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हेमा मालिनी स्टेज पर खड़ी हुई हैं और वह माइक के सामने भजन गाते हुए दिखाई दे रही हैं। एएनआई ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में यह बताया है कि हेमा मालिनी ने शनिवार को वृंदावन के राधा रमण मंदिर में भजन गाया। इसके साथ ही हेमा मालिनी ने इसी मंदिर में पूजा अर्चना भी की। सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी का यह ताजा वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी फैंस के द्वारा किया जा रहा है।


यह बात तो हम सभी लोग जानते ही हैं कि हेमा मालिनी बेहतरीन क्लासिकल डांसर हैं और अक्सर मथुरा के कई मंदिरों में अपनी नृत्य प्रस्तुति देती रहती हैं। उन्होंने कई बार अपनी नृत्य कला को मथुरावासियों के सामने प्रदर्शित किया है। लेकिन उन्हें इस तरह भजन गाते हुए पहली बार सुना गया है। वह इतने सुर में भजन गा रही थीं, जैसे वह गायन में भी पारंगत हों।

आपको बता दें कि हेमा मालिनी की भगवान कृष्ण में गहरी आस्था है। इस बात का जिक्र खुद अभिनेत्री कई बार अपने भाषणों में कर चुकी हैं। मथुरा से सांसद बनने से पहले भी वह लगातार वृंदावन आती रही हैं। हेमा मालिनी के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद कई तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि रियल लाइफ में अभिनेत्री धार्मिक कामों में काफी दिलचस्पी रखती हैं।

हेमा मालिनी ने लोगों दी मकर संक्रान्ती की बधाई

आपको बता दें कि इससे पहले हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट को साझा करते हुए फैंस को मकर संक्रांति और पोंगल की बधाई दी। बताते चलें कि राजनीति के गलियारे से लेकर मनोरंजन जगह तक हेमा मालिनी काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में हेमा मालिनी सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर गेस्ट के रूप में नजर आई थीं। वैसे आप सभी लोगों को हेमा मालिनी का लेटेस्ट वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।