सर्दी में सोने से पहले अपनाएं ये 5 मिनट का नुस्खा, पूरा सीजन बाल नहीं होंगे खराब

मौसम के हिसाब से हमें अपने शरीर का विशेष ध्यान रखना होता है. जब सर्दिया शुरू होती है तो उसके साथ-साथ बालों में ड्राईनेस, फ्रिजीनेस, डैंड्रफ की समस्याएं भी शुरू हो जाती है. इस मौसम में चलने वाली सर्द हवाओं के कारण बाल खराब होने लगते हैं इसलिए इस दौरान इन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है. ऑयलिंग के साथ-साथ यह भी बहुत जरूरी है कि आप बाल अच्छी तरह व सही तरीके से धोएँ. आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिन्हें हेयरवॉश से पहले करने पर आपके बाल पूरी सर्दी ड्राई नहीं होंगे. साथ ही इससे रूसी, स्कैल्प इंफैक्शन जैसी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी.

फ्रिजी बाल होंगे ठीक

अगर आप सर्दियों में शैंपू करने से पहले तेल लगाना भूल जाते हैं तो यह तरीका आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. शैम्पू से पहले बालों में लगाना चाहिए. इससे ना सिर्फ बाल सॉफ्ट होंगे बल्कि उनकी फ्रिजीनेस भी कम होगी. साथ ही इससे बालों का झड़ना भी कम होगा.

शैंपू और तेल कैसे करें इस्तेमाल

1. इसके लिए अपने बालों के हिसाब से कोई भी शैंपू ले लें. आप अपना रेगुलर शैंपू भी इस काम के लिए यूज कर सकते हैं.
2. शैंपू में 2-3 चम्मच 1 चम्मच नारियल तेल मिक्स करके अच्छी तरह स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें.
3. इसके बाद 2-3 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर स्कैल्प पर थोड़ा-सा शैंपू लगाकर बालों को अच्छी तरह धोएं इसके बाद आपको कंडीशनर करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे बालों का एक्स्ट्रा रूखापन दूर हो जाएगा और बाल सॉफ्ट होने लग जाएंगे.

बाल ज्यादा ड्राई हैं तो क्या करें

हो सकता है आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई है तो शैंपू में नारियल तेल मिक्स करके लगाएं और बाल धोने के बाद उन्हें कंडीशनर जरूर कर लें. अगर आपके बाल ऑयली है तो शैंपू व नारियल तेल का नुस्खा अपनाने के बाद आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है.

इन बातों का भी रखें खास ध्यान

आप ध्यान रखें कि सर्दी हो या गर्मी, बाल धोने के लिए हमेशा ताजे या हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. ज्यादा गर्म पानी से बाल धोने पर उनकी नमी खो जाती है और वो ज्यादा ड्राई होने लग जाते हैं. बाल धोने के बाद उन्हें नेचुरल तरीके से सुखाएं और इसके बाद उनमें सीरम लगाना ना भूलें. अगर आपको नारियल तेल सूट नहीं करता तो आप सरसों, जैतून, कैस्टर या नीम तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे बाल सिल्की होने के साथ रूसी की समस्या भी दूर हो जाएगी.