‘द कश्मीर फाइल्स’ के ये 7 सीन जिन्हें नहीं देख पाए फैन्स, क्यूंकि सेंसर बोर्ड ने चला दी थी इनपर कैंची

‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है यह मूवी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और दर्शकों को भावुक भी कर रही है. यह मूवी अब केवल मूवी नहीं है बल्कि दर्शकों की भावना इससे जुड़ चुकी है. यह मूवी देखने की बात दोस्तों की आंखों से आंसू आ रही है और वह इस मूवी को देखने की सलाह दूसरों को भी दे रहे हैं. द कश्मीर फाइल्स मूवी कश्मीर में हुए पंडितों पर अत्याचारों के ऊपर आधारित है और इन दिनों यह मूवी सुपरहिट साबित हो रही है और यही कारण है कि मूवी खूब सुर्खियों का विषय बनी हुई है. इस बार यह मूवी इस बात को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है कि सेंसर बोर्ड ने मूवी के कई सीन को कट कर दिया था और आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए मूवी के निकट सींस के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं:-

  • मूवी का वह सीन काट कर दिया गया जिसमें नेशनल फ्लैग को जमीन पर गिराया गया था.
  • वही यूनिवर्सिटी का नाम जेएनयू से बदलकर एएनयू कर दिया गया.
  • इसके बाद विश्वविद्यालय की दीवार पर लिखे गए रेप शब्द को अलग कर दिया गया था.
  • पूर्व पीएम की फोटो में आतंकी भी साथ में था यह सीन भी मूवी से कटवा दिया गया.
  • वही मूवी के एक सीन में डिस्को सीएम लिखा हुआ था उस सीन को भी मूवी से हटवा दिया गया.
  • टीवी चैनल के लोगों को भी मूवी से कटवा दिया गया.
  • पंडितों और हिंदुओं के साथ लिखी गई गालियों वाला सीन भी मूवी से हटवा दिया गया.

जानकारी के लिए बता दें इससे पहले यह मूवी इसलिए भी चर्चा का विषय बनी थी की मूवी का एक भी सीन हटवाया नहीं गया था. इसके इलावा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संकेत गोखले द्वारा किया ट्वीट भी खूब चर्चा का विषय बना था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री सेंसर बोर्ड में है और इसलिए ही मूवी से एक भी सीन नहीं कटा.’ गौरतलब है कि फिर इस ट्वीट का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि, ‘सेंसर बोर्ड ने मूवी से पहले ही बहुत सारे सीन काट दिए हैं. जो भी कट्स बताए थे लेकिन फिर भी थोड़ी बहस हुई थी. सदस्यों को समझाने में 2 महीने का टाइम लगा था इस्लामिक टेरेरिस्ट शब्द से भी उन्हें दिक्कत थी. तो मैंने उन्हें डॉक्यूमेंट भी दिखाए थे.’

जानकारी के लिए बता दें ताकि फिल्म में अनुपम खेर के साथ मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी भी दमदार किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे है. वहीं इस मूवी का निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने किया है. हिंदी मूवी सिनेमाघरों में बवाल मचाए हुए हैं और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फ़िलहाल यह फिल्म करोड़ों रुपए की कमाई कर कई मूवीस को पीछे छोड़ चुकी है. द कश्मीर फाइल्स मूवी सुपरहिट साबित हो रही है. दर्शको को मूवी में निभाए गए सभी किरदारों का का अभिनय खूब पसंद आ रहा है.