अब डीजल-पेट्रोल कार को भी आप बना सकते हैं इलेक्ट्रिक कार, जानिए कितना आएगा खर्चा

जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि इस महंगाई भरे दौर में आम आदमी के लिए कार चलाना काफी मुश्किल काम हो गया है क्योंकि दिन प्रतिदिन ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही है ऐसे में जो लोग पहले पेट्रोल और डीजल वाली कार खरीदने में रुचि रखते थे वह लोग अब इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रुख कर रहे हैं. हालांकि मार्केट में अभी बहुत कम कंपनियां ही ऐसी आई है जो कि इलेक्ट्रिक वाहन बना रही है हालांकि इन वाहनों की कीमत साधारण कारों के मुकाबले काफी अधिक होती है ऐसे में आम आदमी के लिए यह कार खरीदना बजट के बाहर की बात हो जाती है. पर यदि आप भी इलेक्ट्रिक कार में दिलचस्पी रखते हैं तो यह खास लेख केवल आपके लिए ही है. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपनी साधारण पेट्रोल या फिर डीजल वाली कार को इलेक्ट्रिक कार में बदल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

कितना आएगा खर्चा?

किसी भी कार में यदि हम कोई बदलाव करने की सोचते हैं तो सबसे पहला सवाल जो जहन में आता है वह कोई और नहीं बल्कि उसके बजट के बारे में होता है. तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि यदि आप अपने पेट्रोल या फिर डीजल वाली कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपका खर्चा कम से कम 4 से 5 लाख का आएगा इसके अलावा कार की पूरी कीमत आप की मोटर की वाट पावर और आपके द्वारा इस्तेमाल की गई बैटरी की क्षमता पर निर्भर करेगी. वही इन साधारण कारों को इलेक्ट्रिक कारों में तब्दील करने का पूरा काम हैदराबाद की कुछ कंपनियां संभाल रही है. दरअसल यह कंपनियां ना केवल इलेक्ट्रिक कारों के पुर्जे बनाती है बल्कि आपकी साधारण गाड़ी को भी इलेक्ट्रिक कार में बदलती है.

इलेक्ट्रिक कार बनाने का क्या है तरीका?

दरअसल पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों की मोटर, नियंत्रक, रोलर और बैटरी के इस्तेमाल से उन्हें इलेक्ट्रिक कारों में तब्दील किया जा रहा है. आपकी कार का इलेक्ट्रिक कार बनने का खर्चा इस बात पर निर्भर करेगा कि आपकी कार में कितने किलो वाट की बैटरी या फिर कितने किलो वाट की मोटर लगी हुई है. मान लीजिए कि आप की कार की 20 किलो वाट की मोटर और 12 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी है तो उसकी लागत लगभग 4 लाख रुपये तक आएगी.

कौन सी कार है अधिक किफायती ?

आपको बता दें कि मार्केट में टाटा नेक्सन के पास तीनों तरह की कारें आ रही है जिनमें से पहले पेट्रोल, दूसरी डीजल और तीसरी इलेक्ट्रिक है. इस कंपनी की पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ी 16 से 22 किलोमीटर तक की माइलेज दे रही है ऐसे में पेट्रोल की कीमत यदि ₹100 प्रति लीटर की मानी जाए तो इसकी माइलेज 16 किलोमीटर प्रति लीटर आता है ऐसे में आपका पर किलोमीटर के हिसाब से लगभग 6.25 रुपये का खर्चा होगा. इसके विपरीत यदि आपकी डीजल कार है और ₹95 प्रति लीटर के हिसाब से आपको डीजल मिल रहा है और इसकी माइलेज 22 किलोमीटर है तो आप का प्रति किलोमीटर के हिसाब से 4.31 रुपये का खर्च आएगा. वहीं टाटा नेक्सन बीवी की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 30 पर 2 यूनिट बिजली खर्च करती है जो कि ₹6 पर यूनिट के हिसाब से फुल चार्ज होती है इसमें आप के 181.2 रुपये खर्च होते हैं. एक बार फुल चार्ज होने पर यह गाड़ी 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है जिसमें आपके प्रति किलोमीटर का खर्चा 60 पैसे के करीब पड़ेगा.