घर में रखे गमले में लगा सकते हैं इलाइची का पौधा, बस ध्यान रखनी होंगी ये अहम बातें

ज्यादातर लोग अपने घर के गमलों में शोपीस वाले पौधे या फिर फूल वाले पौधे लगाना पसंद करते हैं. क्योंकि उनका मानना है कि इन पेड़ पौधों से उनकी घर की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे. हालांकि अगर आप लोगों को गार्डनिंग का शौक है तो आप अपने घर के गमले में कई तरह के पौधे लगा सकते हैं. आज हम बात कर रहे हैं इलायची के पौधे की. इलायची के पौधे को आप कुछ बातों का ध्यान रख अपने घर के गमले में उगा सकते हैं. बता दे कि इलायची का पौधा ज्यादा बड़ा नहीं होता इसलिए इस पौधे को गमले में उगाया जा सकता है.आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए छोटी इलायची के पौधा लगाने के बारे में बात करेंगे छोटी इलायची का उपयोग आप खाने या फिर माउथ फ्रेशनर के तौर पर कर सकते हैं.

गौरतलब है कि कुछ लोग इलायची का पौधा मार्केट से लेकर अपने गमले में उगाते हैं और कुछ लोग इस पौधे को उगाने के लिए इसके बीजों का प्रयोग करते हैं. हालांकि इसके भी सूखे होने के कारण इलायची के पौधे को नहीं उगाया जा सकता. अगर आप वीडियो की सहायता से इलायची का पौधा उग आना चाहते हैं तो आपको इलायची के नए बीज खरीद कर लाने होंगे. क्योंकि नए बीज मिट्टी के अंदर आसानी से अंकुरित हो जाते हैं. जबकि सूखे बीजों के साथ है ऐसा नहीं होता आप इन बीजों को किसी नर्सिंग होम या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. लेकिन ऑनलाइन बीज खरीदते हुए खासतौर पर उनकी क्वालिटी का ध्यान रखें.

अगर आपको मार्केट में इलायची के बीज मिल जाए तो यह आपके लिए काफी ज्यादा अच्छा होगा. पहली बार अपने घर के गमले में इस तरह का कोई पौधा उगाने जा रही है तो मार्केट से बीज खरीद कर लेकर आने के बाद उन्हें एक चम्मच पानी में भिगोकर रख दें. अब एक गमले में लाल और काली मिट्टी मिक्स करके रख दे अगर आपके पास लाल मिट्टी नहीं है. तो इसकी जगह आप गोबर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि मिट्टी पूरी तरह से साफ हो इसके अंदर किसी प्रकार के भी कीड़े मकोड़े ना हो. मिट्टी पर पानी का छिड़काव करें और बीज अंदर डाल दे अब इसके ऊपर दोबारा से मिट्टी डाल उस पर पानी का छिड़काव करें.

जब बीज से पौधा अंकुरित हो जाए तो इस पौधे के साथ छेड़छाड़ ना करें और सुबह और शाम पौधे पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करते रहे. जब तक बीज अंकुरित होकर पौधा पूरी तरह से बाहर ना निकल आए तब तक इसका अच्छी तरह से ख्याल रखना होगा इलायची का पौधा 1 महीने के अंदर अंदर अच्छी तरह से अंकुरित हो जाता है. अगर आप यह सोच रहे हैं कि पौधा होने के बाद तुरंत ही उस पर इलायची के फल लगना शुरू हो जाएंगे तो यह आप काफी ज्यादा गलत सोच रहे हैं.

गौरतलब है कि अगर आप का पौधा सही तरीके से ग्रो कर रहा है तो इस पर इलायची के फल आने में कम से कम 3 से 4 वर्ष का समय लगेगा. यह आप की देखभाल पर निर्भर करता है जानकारी के लिए बता दे इलायची का पौधा लंबे समय तक जीवित रहने वाले पौधों में से एक है. मुख्य तौर पर इलायची की खेती केरल में की जाती है क्योंकि यहां पर जमीन छायादार होती है. बरसात के मौसम में इलायची का पौधा लगाना अति उत्तम होता है इलायची का पौधा लगाने के लिए किसी छायादार जगह का उपयोग करें.