JOKES: गोलू ने अपनी मैडम से पूछा -मैडम जी , ये महिलाओं को बच्चा कैसे होता है….? मैडम ने मासूमियत से सामने आए इस सवाल का जवाब दिया,

कहते है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और हँसना मुस्कुराना और जीवन में खुश रहना हमारे  सेहत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है और वही  अपने आप को खुश रखने के लिए जोक्स  किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है और आज हम  आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हनते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात  की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

Teacher:- छिपकली कौन है?
Pappu:- छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है जिसे बचपन
मेँ ‘Bourn Vita’ वाला दूध नहीं मिला , जिस कारण
वो कुपोषण का शिकार हो गया …!!!

आज का हिंदी ज्ञान :
Air Hostess = हवाई सुंदरी
Nurse = दवाई सुंदरी
Lady Teacher = पढ़ाई सुंदरी
Maid = सफ़ाई सुंदरी
Wife – लड़ाई सुंदरी

पहला बच्चा – कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से जा टकराया !
दूसरा बच्चा – क्या बात कर रहा है ? फिर क्या हुआ ?
पहला बच्चा – फिर क्या ?
मेरी पिटाई हुई …
दूसरा बच्चा – किसने मारा ?
पहला बच्चा – सूरज की मम्मी ने …

अध्यापक – चाँद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ ?
विद्यार्थी – नील आर्मस्ट्रोंग.
अध्यापक – शाबाश … और दूसरा कदम किसने रखा था ?
विद्यार्थी – दूसरा भी उसी ने रखा होगा … आखिर वो लंगड़ा तो था नहीं !!!
(Today’s students think logically … )

 

छोटू- तेरे पापा कितने साल के है…?
मोटू- जितने का में हूँ…!
छोटू- कैसे….?
मोटू- अबे जिस दिन में पैदा हुआ, उसी दिन तो वो पापा बने….!!

एक डॉक्टर ने नया क्लीनिक खोला…..थोड़ी देर बाद एक आदमी आया….
डॉक्टर ने अपने आपको व्यस्त दिखाने के लिए,
फोन का रिसीवर उठाया और अपॉइंटमेंट देने के अंदाज़ में बोलने लगा…!
फिर फोन रखने के बाद….डॉक्टर (आदमी से)- “हाँ, आप बतायें क्या हुआ है?”
आदमी- बीएसएनएल (BSNL) से आया हूँ,
टेलीफोन एक्टिवेट करने के लिए….!!

लड़का- मां मुझे 100 रुपए चाहिए थोड़ा काम है
मां- क्यों? अभी परसों ही तो दिए थे, पहले उसका हिसाब दो
लड़का- मां अगर हिसाब ही होना है
तो उसका भी हो जब बचपन में रिश्तेदार मुझे पैसे
दे जाते थे और आप रख लेते थे.
इसके बाद मां ने मार-मार के मुंह लाल कर दिया!

शर्मा जी के सर में बहुत दर्द था।
शर्मा जी डॉक्टर के पास गये, और डॉक्टर से कोई अच्छी दवाई देने को कहा।
डॉक्टर बोला :-
शर्मा जी इस समय आपको आराम की सबसे अधिक जरुरत हैं।
मैं आपको नींद की कुछ गोलियाँ दे रहा हुँ।
इन्हे रात को अपनी पत्नी को खिला के सोना।

एक पति द्वारा की गई अब तक की सबसे रोमांटिक तारीफ….
तेरी जुल्फों ने हर तरफ हंगामा मचा रखा है,
कभी दाल में, कभी सब्जी में,
कभी रोटी में कब्जा जमा रखा है….!!

एक लडकी थी बहुत एटिट्यूड दिखाती थी….
और कहती थी की…. मे तो ऐसे लड़के से शादी करूँगी…..
जिसके पास औडी कार हो…..!
आज वो बहुत दिनो बाद….. अपने पति के साथ…..
उसकी मोटर-साइकल की टंकी मे फूंक मारती दिखी….
कसम से मुझे तो रोना आ गया…..!!

बस कंडक्टर ने बच्चे से कहा – हर रोज तुम दरवाजे के पास ही क्यो खड़े रहते हो,
क्या तुम्हारे पिता चौकीदार हैं?
बच्चा भी निकला बड़ा शरारती …
वो बोला: आप जो हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
क्या आपके पिता भिखारी हैं ?