“क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के ये सितारे अब इस दुनिया को कह चुके हैं अलविदा, किसी ने की खुदकुशी तो किसी की हार्टअटैक ने ली जान

छोटे पर्दे के ऐसे कई धारावाहिक हैं, जो लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। इन धारावाहिकों के कलाकारों ने भी अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। उन्ही लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक स्टार प्लस का धमाकेदार शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” था, जो आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है।

इस शो के सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। सभी किरदारों से लेकर इसकी कहानियां तक दर्शकों को बखूबी तरीके से याद है। “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” धारावाहिक एक बार फिर से स्टार प्लस पर शुरू होने वाला है। ऐसे में पुराने सीरियल को लेकर दर्शकों की यादें ताजा हो जाएंगी।

लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से शो से जुड़े हुए उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं, जो इस दुनिया को अब हमेशा हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए हैं। तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन हैं।

सुधा शिवपुरी

सुधा शिवपुरी ने टीवी का लोकप्रिय धारावाहिक “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” से घर घर में बा के रूप में अपनी एक अच्छी खासी पहचान बनाई थी। परंतु अब यह दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ कर चली गई हैं। सुधा शिवपुरी का निधन साल 2015 में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ था।

इंदर कुमार

आप सभी लोगों को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्म “वॉन्टेड” तो अच्छी तरह से याद ही होगी। जी हां, इस फिल्म में इंदर कुमार मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। इंदर कुमार ने टीवी का लोकप्रिय धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में भी अहम किरदार निभाया था परंतु अभिनेता का कार्डियक अरेस्ट की वजह से साल 2017 में निधन हो गया था।

आबिर गोस्वामी

अभिनेता आबिर गोस्वामी धारावाहिक “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह सीआईडी, कुसुम, कभी सौतन कभी सहेली जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों का भी हिस्सा रह चुके हैं। परंतु अब यह दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह कर जा चुके हैं। साल 2013 में कार्डियक अरेस्ट की वजह से अभिनेता का निधन हो गया था।

समीर शर्मा

अभिनेता समीर शर्मा ने “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” सीरियल के अलावा कहानी घर घर की, ज्योति और वो रहने वाली महलों की में भी काम किया था। लेकिन अब समीर शर्मा दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हैं। 4 अगस्त 2022 को इनकी मृत्यु हुई थी। वह मलाड में मौजूद अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे।

नरेंद्र झा

नरेंद्र झा ने धारावाहिक की “क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अलावा वह शांति, संविधान, बेगूसराय और आम्रपाली जैसे टीवी शोज में भी काम कर चुके थे। वह टीवी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर थे। परंतु अब यह दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हैं। मशहूर एक्टर नरेंद्र झा की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण उनके नासिक स्थित फार्म हाउस पर हुई थी।

दिनेश ठाकुर

अभिनेता दिनेश ठाकुर ने छोटे पर्दे का लोकप्रिय धारावाहिक “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में काम किया था। उन्होंने इस धारावाहिक में गोवर्धन वीरानी का किरदार निभाया था। इतना ही नहीं बल्कि इन्होने टीवी शो के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। परंतु आज दिनेश ठाकुर हमारे बीच में नहीं हैं। साल 2012 में दिनेश ठाकुर का निधन हो गया था। दिनेश ठाकुर की मृत्यु किडनी फेल होने की वजह से हुई थी।