क्या होता है मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में अंतर? यहां जानिए पूरी खबर

70वां मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट इस साल 12 दिसंबर को इसराइल में ऑर्गेनाइज हुआ था इस प्रतियोगिता में भारत की हरनाज ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया और मिस यूनिवर्स 2021 बन गई. हमेशा लोग मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं ऐसे में आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स के बीच का अंतर बता आपकी कंफ्यूजन दूर करने जा रहे हैं. जिसके बाद आपको यह बात समझ आ जाएगी कि आखिरकार मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में क्या अंतर है.

जानकारी के लिए बता दे मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में अंतर करने से पहले यह समझ लीजिए कि आखिरकार मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स है क्या. मिस वर्ड को हिंदी में विश्व सुंदरी कहा जाता है यह एक प्रतियोगिता होती है. जिसमें महिलाएं भाग लेती है. इसमें एक देश की नहीं बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों की महिलाएं एक साथ ही से लेते हुए दिखाई देती हैं. इस प्रतियोगिता में उन महिलाओं के चेहरे, बॉडी लैंग्वेज, सेंस ऑफ हुमर और प्रतिभाओं को जज किया जाता है. इसके बाद प्रतियोगिता के जज मिलकर विश्व की सबसे खूबसूरत एक महिला का चुनाव करते हैं. और उस महिला को विश्व सुंदरी कहा जाता है.

तो चलिए अब आपको बताते हैं मिस यूनिवर्स क्या होती है. मिस यूनिवर्स का अर्थ हिंदी में ब्रह्मांड सुरसुंदरी होता है और यह भी मिस वर्ल्ड की तरह ही एक प्रतियोगिता होती है. इस प्रतियोगिता के आयोजन हर साल मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा किया जाता है. अगर मिस यूनिवर्स की स्थापना की बात करें तो इसकी स्थापना एक कम कपड़े की कंपनी जिसका नाम पेसिफिक मिल्स था इस कंपनी ने साल 1952 में कैलिफोर्निया में की थी. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता पहली बार साल 1992 में कैलिफोर्निया में आयोजित की गई थी इसमें भी मिस वर्ल्ड की तरह ही ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिला का चयन किया जाता है. जिसके बाद वह ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत महिला बन जाती है.

मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स दोनों ही हर साल आयोजित की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय सुंदरी प्रतियोगिता है. दोनों ही प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग देशों द्वारा किया जाता है. मिस वर्ड को पहली बार सन 1951 में यूनाइटेड किंगडम ने आयोजित किया था. वही मिस यूनिवर्स को पहली बार सन् 1992 में कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया था. विश्व यूनिवर्सिटी ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक कंपटीशन में शामिल होने वाली महिलाओं की उम्र 18 से 28 साल होने चाहिए. इसके अलावा इसमें हिस्सा लेने वाली महिला कैंडिडेट नेशनल लेबल ब्यूटी कॉन्टेस्ट कभी ना होना चाहिए. वही मिस और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले आपको मिस इंडिया का खिताब हासिल करना पड़ेगा. इसके बाद अब भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती है. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ता है या फॉर्म हर साल के अंत में उपलब्ध होता है. मिस इंडिया की वेबसाइट पर ही आपको मिस वर्ल्ड के रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सकती है.

भारत में कई सारी महिला मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल कर चुकी है जिनमें से रीता फारिया 1966, ऐश्वर्या रॉय 1994, डायना हेडन 1997, युक्ता मुखी 1999, प्रियंका चोपड़ा 2000, मानुषी छिल्लर 2017। वहीं, भारत की अब तक की मिस यूनिवर्स- सुष्मिता सेन 1994, लारा दत्त 2000, जैसी महिलाओं महिलाओं के नाम शामिल है लेकिन अब इनमें एक नाम और जुड़ गया है जिसने इस साल भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का खिताब डाला है वह नाम है हरनाज संधू.