क्रिकेटरअनिल कुंबले के पास हैं करोड़ों की धन-दौलत, जानिए कितनी संपत्ति के हैं ये मालिक

क्रिकेट के कई जाने माने खिलाड़ी रहे है वहीं स्पिनर गेंदबाज़ अनिल कुंबले किस तरह के लाइफ स्टाइल को फोलो करते हैं. उसे हर कोई जानना चाहता है. आपको बता दें कि अनिल कुंबले 17 अक्टूबर 1970 को कर्नाटक के शहर बेंगलुरु में जन्मे थे. अनिल कुंबले ने खुद के जीवन में बहुत मेहनत और तपस्या की है. उन्होंने एक लंबे संघर्ष के बाद ये मुकाम पाया है. तभी लोग इन्हें इतना मानते है.

आपको बता दें कि जब भारत 1983 का वर्ल्ड कप जीत गया था, तब से ही अनिल कुम्बले ने 1 बहुत बड़ा क्रिकेट खिलाड़ी बनने का फैसला कर लिया था. वहीं इनके इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए अनिल कुंबले साहब के पापा ने उनकी बहुत सहायता करी थी. दरअसल अनिल कुंबले जी एक बहुत बड़ा स्पिन बॉलर बनना चाहते थे और हुआ भी यही वो एक बड़े स्पिनर बाॅलर बन भी गए.

क्रिकेट जगत में बनाए ये शानदार रिकार्ड्स

आपको पता हो कि अनिल जी ने क्रिकेट में 25 अप्रैल 1990 में शुरुआत कर दी थी. जानकारी के लिए बता दें कि अनिल भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में ही 10 विकेट लेकर अपना ख़ुद का ही एक सबसे अलग रेकॉर्ड बना दिया है जिसे तोडना बिल्कुल संभव नहीं लगता है और शायद ही कभी ऐसा हो पाएगा. वहीं कुंबले साहब ने आईपीएल मे रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम के तरफ से शुरुआत की थी. हालाँकि आईपीएल में भी कुंबले जी ने बहुत नाम कमाया था ओर लोगो का बहुत खुश भी कर दिया था. लोग उन्हें खेलते हुए बहुत पसंद करते थे.

 अनिल कुंबले की नेट वर्थ

बताते चलें कि अनिल कुंबले की वार्षिक आय लगभग 2 करोड़ से भी अधिक होती है. हालाँकि इसके अलावा वो एडवरटाइजिंग कर के भी बहुत पैसे अर्न कर लेते है. वहीं साल 2017 में अनिल कुंबले भारतीय अंतरराष्ट्रीय मेन्स क्रिकेट टीम के हेड कोच भी बने थे. उस समय उनकी सालाना आय 10 करोड़ से भी अधिक हो गई थी , पर कुछ कारणों के चलते कुंबले साहब को भारतीय टीम के हेड कोच की पोस्ट से हटा दिया गया था. लेकिन अनिल कुंबले भारत के कई सफल कोचेस में से एक रहे हैं क्योंकि उन्होंने 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम को काफी आगे ले जाने का काम किया था.

लग्जरी गाड़ियों के हैं शौक़ीन

वहीं अनिल कुंबले लग्जरी गाड़ियों के भी बहुत शौकी है. अनिल जी के घर मे कम से कम 4-5 करोड़ की तो केवल लक्सरी गाड़िया ही खड़ी हुई है. जिनको वो अपने कर्नाटका के लक्सरी घर के गेराज में बहुत अच्छे से रखते हैं. उन्हें शुरू से गाड़ियों का शौक रहा है. गाडीयो के अलावा कुंबले जी घूमने के भी बहुत शौकीन है इस शौक को वो अच्छे से पूरा भी करते है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साल में कम से कम चार बार तो अनिल विदेश घूमने परिवार के संग जरूर निकल जाते है. गौरतलब है कि कुंबले साहब की जीवन जीने का तरीका बाकी क्रिकेटरों से बहुत अलग है, वह आज भी रोजाना स्पिन गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं क्योंकि स्पिन गेंदबाजी उनका पैशन है जिसे वो कभी नही छोड़ना चाहते हैं. यही वजह है कि आज भी वर्तमान में अनिल कुंबले आईपीएल की टीम किंग्स ऑफ पंजाब टीम के हेड कोच है. यही बात इन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है.