हैदराबाद के कारोबारी ने खरीदा 47 करोड़ का हेलीकॉप्टर, मंदिर के पास लैंड कर कराई वाहन पूजा, Video वायरल

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं लोग अपने घर आदि में जब भी कुछ नया लाते हैं तो उसकी पूजा करते हैं। इसके साथ ही लोग जब कोई नया वाहन खरीदते हैं, तो उसकी भी पूजा करते हैं। हिंदू धर्म में वाहन को भगवान गरुड़ का स्वरूप माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि गरुड़ भगवान की कृपा से ही व्यक्ति यात्राएं करता है इसलिए मान्यता प्रचलित है कि नया वाहन खरीदने पर इसकी पूजा जरूर करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति यात्रा के दौरान सुरक्षित रहता है।

भारत में जब भी कोई नया वाहन या मशीन खरीदी जाती है तो भगवान की पूजा और बाकी रीति-रिवाज निभाए जाते हैं। जब कोई लोग नया वाहन खरीदते हैं तो मंदिर में ले जाकर वाहन पूजा कराते हैं। आप सभी ने भी बहुत से लोगों को अपने नए वाहन की पूजा कराने के लिए उसे मंदिर में जाते हुए देखा होगा। भारत में यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। लेकिन क्या आपने कभी किसी को मंदिर में हेलीकॉप्टर की पूजा कराते हुए देखा है।

जी हां, कुछ ऐसा ही नजारा बीते दिनों हैदराबाद में देखने को मिला है, जब एक शख्स अपने नए हेलीकॉप्टर की पूजा कराने के लिए उसमें उड़कर सीधे मंदिर में पहुंचा। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।

हेलीकॉप्टर की पूजा कराने के लिए मंदिर पहुंचा शख्स

दरअसल, आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बता रहे हैं उनका नाम बोइनपल्ली श्रीनिवास राव है, जो हैदराबाद के बड़े कारोबारी हैं। उन्होंने हाल ही में 5.7 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो करीब 47 करोड़ की कीमत का एक हेलीकॉप्टर खरीदा है। वह उसकी पूजा कराने के लिए अपने नए हेलीकॉप्टर में ही उड़कर सीधे मंदिर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनिवास राव भारत की तेजी से उभरते इन्फ्राट्रक्चर कंपनी प्रतिमा ग्रुप के मालिक हैं।

राव स्पेशल पूजा के लिए एयरबस ACH-135 हेलिकॉप्टर में हैदराबाद से लगभग 100 किलोमीटर दूर यदाद्री में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर गए। उनके परिवार के सदस्य उनके साथ हेलिकॉप्टर में सवार थे। तीन पुजारियों ने हेलीकॉप्टर के लिए विशेष पूजा की। पुजारियों ने हेलीकॉप्टर के आगे सभी रस्म पूरे किए। हेलीकॉप्टर की वाहन पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं।

आपको बता दें कि इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 5 पैसेंजर बैठ सकते हैं। वहीं इसकी रेंज की बात करें, तो वह 500 किलोमीटर है। हेलिकॉप्टर ACH-135 में दो इंजन हैं और मेंटेनेंस का खर्च भी कम आता है।

हेलीकॉप्टर की पूजा का वीडियो हुआ वायरल


— Mohd Lateef Babla (@lateefbabla) December 15, 2022

हेलीकॉप्टर की पूजा का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर पर @lateefbabla नाम के हैंडल द्वारा साझा किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए हैं। उन्हें पहले लगा कि कोई बड़ी शख्सियत आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौके पर पुलिस भी थी। इसके बाद श्रीनिवास राव ने परिवार के सदस्यों के साथ नए हेलीकॉप्टर की पूजा कराई। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।