IAS में पूछा गया अजब-गज़ब सवाल, पंखे को 5 की बजाए 1 नंबर पर चलाए तो बिल कम आएगा या ज्यादा?

अपने देश की सबसे ज़्यादा मुश्किल परीक्षा यूपीएससी परीक्षा है. जिसे लेकर इस देश के छात्रों में एक अलग हीं दीवाना पन है. और इसी दीवानेपन के कारण हर साल लाखों छात्र इस सिविल सर्विस एग्जाम में भाग लेते है और पास करके एक आईएएस अधिकारी बनने का सपना रखते है. दरअसल आईएएस-आईपीएस अफसर बनने के लिए सबको उसके एग्जाम के साथ साथ इंटरव्यू को भी पास करना होता है और वो भी बहुत जरूरी और मुश्किल होता है. यूपीएससी एग्जाम को पास करना किसी भी तपस्या से कम नहीं हैं. ऐसे में अगर आप देखे तो इसके इंटरव्यू में भी अच्छे-अच्छे पढ़ने वाले अपने देश की सबसे ज़्यादा मुश्किल परीक्षा यूपीएससी परीक्षा है. जिसे लेकर इस देश के छात्रों में एक अलग हीं दीवाना पन है. और इसी दीवानेपन के कारण हर साल लाखों छात्र इस सिविल सर्विस एग्जाम में भाग लेते है और पास करके एक आईएएस अधिकारी बनने का सपना रखते है. दरअसल आईएएस-आईपीएस अफसर बनने के लिए सबको उसके एग्जाम के साथ साथ इंटरव्यू को भी पास करना होता है और वो भी बहुत जरूरी और मुश्किल होता है.

हालाँकि यूपीएससी परीक्षा को पास करना किसी तपस्या जैसा ही है. ऐसे में इसके इंटरव्यू में भी अच्छे-अच्छे पढ़ने वाले बच्चे भी असफलत हो जाते हैं. दरअसल इस इंटरव्यू में रीजनिंग से लेकर कई बार तो पहेली भी पूछी जा सकती है हालाँकि अधिकतर सवाल, कैंडिडेट्स के सारे विषय, क्षेत्र और करेंट अफेयर्स से जुड़े रहते है. इसलिए हम अपको कुछ ऐसी ही ट्रिक वाले सवाल और उनके जवाब बताने वाले हैं. इससे आपको काफी सहायता होगी. और आपकी घर बैठें इनसे तैयारी हो सकती है.

सवाल: वह ऐसी कौन सी चीज़ है जो आग में नही जलती और पानी में नहीं डूबती ?

उत्तर – बर्फ

सवाल: यदि आप टेलीफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करते हैं तो ऐसे में कौन सा अंक आता है ?

उत्तर- जीरो

सवाल: राजेश अपने साथ बैठी हुई महिला को कहता है, कि वो मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है, तो बताये उस महिला का राजेश से कोनसा रिश्ता है?

उत्तर- बहन

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक लंबी छलांग मार लेता है?

उत्तर- कंगारू

सवाल: यदि एक ट्रक ड्राइवर रॉन्ग साइड में जा रहा है परंतु उसको पुलिस ने नहीं रोका, ऐसा क्यो?

उत्तर- क्योंकि वो ट्रक ड्राइवर पैदल चल रहा था.

सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जो सबको दिखता है लेकिन खुद उसका पति वह कभी नहीं देख पाता ?

उत्तर- विधवा का रूप

सवाल: अगर ‘z’ के आठ लड़के है और उनकी एक-एक बहन हैं, तो ‘z’ के टोटल कितने बच्चे हैं?

उत्तर- Z के कुल 9 बच्‍चे हैं.

सवाल: मान लो आप अपने घर की छत पर है और उस समय कोई नीचे से सीढ़ी को हटा ले तो आप क्या करेंगे?

उत्तर- रॉन्गफुल कन्साइन्मेंट के तहत केस दर्ज कर सकते हैं.

सवाल: अगर 1 रू.में 40 चिड़िया और 3 रू. का कबूतर 5 रू. का 1 मुर्गा तो ये बताओ की100 रू. में 100 पक्षी कैसे आएंगे ?

उत्तर- 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3+95= 100 में सौ पक्षी ले सकते है.

सवाल: कोर्ट में केस की पैरवी शुरू करने से पहले गीता पर हाथ रख कर कसम क्यों खिलाते है?

उत्तर- हिंदू धर्म में गीता को सबसे सर्वश्रेष्ठ और पवित्र ग्रंथ मानते है. लेकिन ये सिर्फ फिल्मों में ही होता है ऐसा असल में किसी भी अदालत में नहीं किया जाता है.

सवाल: अगर पंखे को 5 नंबर के बजाय 1 नंबर पर चलाये तो क्या बिजली का बिल ज़्यादा आएगा या कम ?

उत्तर- अगर पंखे का रेगुलेटर पुराना है तो उसे 1 नंबर पे चलाने पर भी बिल पांच नंबर के बराबर आएगा आप 1 पर चलाये या 5 पर बिजली खर्च में ज्यादा फर्क नहीं आएगा. पुराने रेगुलेटर एक तरह से प्रतिरोध ही है.