‘इमली’ के आदित्य की पत्नी हैं गज़ब की खूबसूरत, सुंदरता में देती हैं इमली-मालिनी को भी मात

इन दिनों जितनी पॉपुलैरिटी हिंदी सिनेमा को मिली हुई है उससे कहीं गुना अधिक चर्चा टीवी इंडस्ट्री बटोर रहा है. ख़ास तौर पर नई कहानियों पर आधारित शोज़ को दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है. वहीँ बात अगर स्टार प्लस के सबसे चहीते और फेमस शो ‘इमली’ की करें तो इसे शुरू हुए लगभग एक साल होने वाला है लेकिन अब तक यह शो टीआरपी के सातवें आसमान को शू रहा है. इमली के सभी किरदारों को देखना दर्शक खूब पसंद करते हैं ख़ास तौर पर शो के मुख्य एक्टर आदित्य को खासी लोकप्रियता हासिल है. आदित्य का किरदार निभाने वाले अभिनेता गश्मीर महाजनी हैं जबकि इमली का रोल प्ले करने वाली चुलबुली अभिनेत्री सुंबुल तौकीर है. वहीँ इस शो की एक अन्य अभिनेत्री मालिनी को भी खूब पसंद किया जाता है. बताते चले कि इन दिनों शो काफी दिलचस्प चल रहा है. वैसे इस लव ट्राइएंगल से हटकर हम आपको आदित्य यानी गश्मीर महाजनी की रियल लाइफ पत्नी से मिलवाएंगे.

आदित्य यानी गशमीर महाजनी की सीरियल में तो दो पत्नियां है लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने एक ही विवाह रचाया है. और उनकी रियल लाइफ पत्नी इतनी खूबसूरत है कि खूबसूरत के मामले में उनकी रील लाइफ की दोनों पत्नियों को पीछे छोड़ दिया है. इमली में आदित्य के रोल में काम कर रहे गशमीर महाजनी की रियल लाइफ पत्नी का नाम गोरी देशमुख है.

जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीर महाजनी और उनकी पत्नी गौरी दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी कोई ना कोई तस्वीर आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं.

आदित्य और गौरी दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत है दोनों की जोड़ी को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बनी है. गशमीर महाजनी ने 28 सितंबर 2014 में गोरी महाजन से विवाह रचाया था. आपको बता दें कि यह दोनों एक बच्चे के माता-पिता भी हैं. इनका एक बेटा है जिसका नाम व्योम माजिनी है.इन दोनों कपल्स में अच्छी बॉन्डिंग है.

अगर गोरी महाजनी की बात करें तो वह भी मराठी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस काम करती है लेकिन अभी उन्होंने किसी खास प्रोजेक्ट में काम नहीं किया है इसलिए उनको ज्यादा लोग जानते नहीं हैं. वह साल 2016 में फिल्म ‘एक कुतुब दो मीनार’ में काम करती नजर आई थी. हालांकि इस मूवी से उनको इतनी कामयाबी हासिल नहीं हुई.

गशमीर महाजनी फिटनेस के मामले में बॉलीवुड अभिनेताओं को टक्कर देते हैं. यह अपनी बॉडी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं इनकी बॉडी फिटनेस काफी अच्छी है यह एक खूबसूरत और दमदार अभिनेता है. गशमीर महाजनी ने अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद थिएटर में अभिनय करना शुरू किया था क्योंकि इनके पिता भी मराठी सिनेमा में बतौर एक्टर काम करते थे इसलिए इन्हें फिल्म जगत में अपना करियर बनाने की प्रेरणा अपने पिता से मिली. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बतौर एक्टर अभिनेता काम किया था.

गशमीर महाजनी एक दिग्गज अभिनेता होने के साथ-साथ कोरियोग्राफर और डायरेक्टर का काम भी कर लेते हैं. वह मराठी के सुपरहिट कलाकार जिनको आज किसी पहचान कि जरूरत नहीं है लाखों मराठी जिनके फैन है एक्टर रविंद्र महाजनी के बेटे हैं. गशमीर महाजनी का जन्म पुणे महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में बॉलीवुड की फिल्म ‘मुस्कुराके देख से की थी’. इस मूवी में गशमीर महाजनी के साथ ट्विंकल खन्ना ने काम किया था.हालांकि यह मूवी ज्यादा हिट नहीं हुई थी. इसके बाद गशमीर ने अपने एक्टिंग स्किल को सुधारने के लिए और अपनी अलग पहचान बनाने के लिए एक्टिंग से 5 साल का ब्रेक लिया. फिलहाल गशमीर ट्रांस प्लस के शो इमली में बतौर लीड एक्टर काम कर रहे हैं. और यह शो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.