“द कश्मीर फाइल्स” फिल्म से प्रभावित होकर व्यापारी ने किया ये काम, पूरे जिले में मुफ्त दिखाई मूवी

हाल ही में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज होते ही इस फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में 90 के दशक में हुए विवादों को पेश किया गया है। हर कोई इस फिल्म के लिए विवेक अग्निहोत्री की खूब सराहना कर रही है। फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।

“द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को देखकर सभी लोग बहुत प्रभावित हो रहे हैं। आम जनता से लेकर कलाकार, नेता तक, इस फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों की जो दुर्दशा इस फिल्म में दिखाई गई है, उसे देखने के बाद लोग बहुत भावुक हो जा रहे हैं। फिल्म में ऐसे कई सींस दिखाए गए हैं जो किसी को भी परेशान कर सकते हैं।

जो भी इस फिल्म को देखकर आ रहा है, उसकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा जा रहा है। इसी वजह से वह से कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला भी लिया गया। इसी बीच इस फिल्म को देखकर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक व्‍यवसायी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने एक ऐसा काम किया, जिसकी चर्चा सबके के बीच हो रही है।

गोंडा के व्‍यवसायी ने मुफ्त में दिखाई फिल्म

“द कश्मीर फाइल्स” फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके दर्द को बयां कर रही है। इस फिल्म की गूंज उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले तक पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश जिले के निवासी व गुरुग्राम में फर्नीचर का व्यवसाय करने वाले श्रीनाथ सेवा ट्रस्ट के संरक्षक केदारनाथ पांडेय ने शहर में कुंवर टॉकीज में 16 मार्च को मुफ्त फिल्म दिखाने की घोषणा की।

केदारनाथ पांडेय गोंडा जिले में किनकी गांव के मूल निवासी हैं। वह रविवार को नगर पहुंचे। यहां पर उन्होंने सेवा संस्थान के पदाधिकारियों से बात की, इसके बाद कुंवर टॉकीज की 234 सीटों को 33 हजार में बुक कराया। इसमें फिल्म निशुल्क दिखाई गई। केदारनाथ पांडेय के द्वारा यह बताया गया कि उन्होंने फिल्म देखी। जब वह हॉल से बाहर निकले तो उन्होंने संकल्प लिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह फिल्म दिखाएंगे।

“द कश्मीर फाइल्स” देख दर्शकों की आंखों से निकल गए आंसू

‘द कश्मीर फाइल्स” फिल्म देखने के बाद दर्शकों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी है। 1990 में एक लाख से ज्यादा कश्मीरी पंडितों को उनका ही घर छोड़ने पर मजबूर किया गया था। कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों की कहानी बयां करने वाली इस फिल्म में ऐसे बहुत से भावुक कर देने वाले दृश्य है, जिसे देखने के बाद दर्शक रो पड़े। हाल ही में रिलीज हुई “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” में दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती के अलावा पल्लवी जोशी, अमान इकबाल, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडेलकर, भाशा सुम्बली, मृणाल कुलकर्णी, और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकार हैं। अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती के अभिनय की हर कोई सराहना कर रहा है।