रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ की सिंगर रेनू नागर ने उठाया बड़ा कदम, 3 बच्चों के बाप संग घर से भागी

इन दिनों टीवी पर अनेकों तरह के रियलिटी शोज़ देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इंडियन आइडल एक ऐसा शो है, जो पिच्च्ले कईं सालों से लाखों लोगों के दिल की धड़कन बन चुका है. यहाँ बहुत से टैलेंटेड सिंगर अपना लक आजमाने को आते हैं. उन्ही में से आज हम आपको ऐसी सिंगर के बारे में बता रहे हैं, जो कि पिछले कईं दिनों से घर से गायब है. दरअसल यह कोई और नहीं बल्कि 2018 में आए इंडियन आइडल सीजन की जानी मानी कंटेस्टेंट रह चुकी रेनू नागर है. राजस्थान के अलवर की रहने वाली रेनू नागर के घरवाले इन दिनों काफी परेशान हैं और उन्होंने पुलिस में बेटी के घर ना होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी है.

3 बच्चों के बाप संग भाग निकली रेनू

ख़बरों के अनुसार रेनू 30 जून से घर पर नहीं आई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपने तबला मास्टर रवि नट के साथ घर से भाग गई है. वहीँ घरवालों का आरोप है कि रवि 2018 से रेनू को तबला सिखा रहा था. लेकिन 30 जून की रात 9 बजे वह उनकी बेटी को बहला-फुसला कर घर से भगा ले गया. गौरतलब है कि आरोपी रवि नट के तीन बच्चे भी हैं. वहीँ घर से भागने के बाद से ही दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं.

पुलिस लगातार कर रही है ट्रैक

इस मामले में जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी चौथमल ने बताया कि अलवर निवासी एक व्यक्ति ने केस दर्ज करवाया है कि उसकी बेटी रेनू सिंगर है और अपने तबला सिखाने वाले मास्टर के साथ घर ससे भाग गई है. मामले की जानकारी पाते हैं पुलिस ने दोनों के नंबर को ट्रैकिंग पर लगा दिया है ताकि जल्द से जल्द उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके. बता दें कि युवती के पिता ने रवि नट के खिलाफ बहला-फुसला कर बेटी को भगाने का केस दायर किया है.

लॉकडाउन में मुंबई से लौटी थी रेनू

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि रेनू 2018 के इंडियन आइडल सीजन में काफी पॉपुलर हुई थी. उनकी आवाज़ के जादू ने जजों को भी इम्प्रेस कर दिया था. लेकिन अब रेनू के पिता का आरोप है कि उसे तबला सिखाने वाला रवि नट उसको भगा ले गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार तबला सीखने के दौरान रेनू और रवि की दोस्ती धीरे धीरे नजदीकियों में बदल गई थी. हालांकि कि करियर सेट करने के लिए रेनू मुंबई शिफ्ट हुई थी लेकिन लॉकडाउन के बीच वह वापिस अलवर आ गई. इस दौरान दोनों ने भागने की सोची और आख़िरकार 30 जून की रात मौका मिलते ही घर से भाग गए.