जानिए कैसे रातों-रात सोशल मीडिया पर फेमस हुए थे ये 4 लोग, No.3 ने उड़ाए थे सबके होश!
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां चंद मिनटों में एक चीज लाखों लोगों तक आग की तहर पहुंच जाती है। अक्सर आपने देखा होगा आए दिन कोई न कोई व्यक्ति या चीज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा होता है। कई बार लोगों की छोटी-छोटी गलतियां उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार बना देती हैं तो वहीं गलतियां कई बार लोगों को मशहूर भी कर देती हैं। वैसे ही इन दिनों डब्बू अंकल की वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
हालांकि डब्बू अंकल काफी समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपने डांस मूव्स को लेकर छा गए थे लेकिन उनका क्रेस आज भी सोशल मीडिया पर बना हुआ है। गोविंदा का डांस स्टाइल कॉपी कर रातों रात इंटरनेट की दुनिया पर छाने वाले डब्बू अंकल डांसर अंकल के नाम से मशहूर हैं। तब डब्बू अंकल यानि संजीव श्रीवास्तव का डांस वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसमें वो किसी शादी फंक्शन में गोविंदा के गाने ‘मैं से मीना से न साकी से’ पर डांस कर रहे थे। इंटरनेट पर न सिर्फ डब्बू अंकल बलकि कई और ऐसे लोग हैं जो देखते ही देखते मशहूर हो गए थे।
सामया हुसैन-
बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान की फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान सायमा हुसैन नाम की लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। दरअसल फिल्म प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ कई सेल्फी क्लिक की थी और उन्हें अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया था। उन्हीं फोटो में से एक फोटो में शाहरुख खान के पीछे खड़ी लड़की ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। ये वहीं सायमा हुसैन हैं जो शाहरुख खान की फोटो में नजर आ रही थी। हालांकि काफी खोजबीन के बाद पता लगाया गया कि सामया श्रीनगर से एसआईडी में थर्ड ईयर की स्टूडेंट हैं। शाहरुख की फोटो के साथ सामया की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने भी हुए।
नेपाल की सब्जीवाली-
वहीं सोशल मीडिया पर नेपाल की सब्जीवाली लड़की भी कई दिनों तक काफी वायरल हो रही थी। ये तस्वीर नेपाली नेपाली फोटोग्राफर रूपचंद्र महाराजा ने खींचा थी और इसमें दिखाई देने वाली खूबसूरत लड़की सब्जी बेचती दिखाई दे रही है। एक खूबसूरत लड़की को सब्जी बेचते देख हर किसी ने तारिफ की।
प्रिया प्रकाश-
अब हम उस लड़की की बात कर रहें जिसकी महज 30 सेकेंड की वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर उन्हें सेंसेशन गर्ल का खिताब दे दिया गया। जी हम बात कर रहे हैं प्रिया प्रकाश वारियर की जिन्हें आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। अपने एक आंख मारने पर लाखों फैन बना चुकी प्रिया एक मलायम एक्ट्रेस हैं। वैलेंटाइन डे के समय उनकी पहली मलयालम फिल्म का टीजर वायरल हुआ जिसमें प्रिया की अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया। जिसके बाद कुछ घंटों में उनके ऑफिसियल अकाउंट पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए और कई दिन उनकी वीडियो YouTube के पहले नंबर पर ट्रेंडिंग रहा।
उमर बोरकान अल गाला-
सऊदी अरब के रहने वाले उमर बोरकान अल गाला अपने देश के सबसे हैंडसम युवा माने जाते हैं। इतना ही नहीं इंटरनेट पर अपनी हैंडसम तस्वीरों के जरिए महिलाओं के दिल पर कब्जा करने वाले उमर काफी चर्चा में रह चुके हैं। उनकी आंखें और चेहरा इतना शक्तिशाली है कि वह किसी को अपने वश में कर सकता है। सरकार ने उन्हें बेहद हैंडसम करार देते हुए सऊदी अरब से बाहर जाने का आदेश दिया। इसके बाद ये खबर इंटरनेट पर वायरल हो गया। 48 घंटे के भीतर ही सोशल मीडिया पर 8 लाख से अधिक फॉलोअर्स बन गए।