इंटरव्यू के दौरान पूछा गया यह सवाल “वो कौन सा जानवर है पूरी जिंदगी प्रेग्नेंट रहता है?” जानें जवाब

आजकल के समय में युवाओं का यही सपना होता है कि वह आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनें। अपने इस सपने को साकार करने के लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं परंतु सभी का सपना साकार हो जाए, ऐसा संभव नहीं हो सकता। हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स यूपीएससी की तैयारी करते हैं परंतु उनमें से कुछ एक ही होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं।

यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हमेशा से ही आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले यूपीएससी के सवाल चर्चा में रहते हैं। यह दिमागी सवाल पूछ कर अधिकारी कैंडिडेट्स को सोच में डाल देते हैं।

आईएएस इंटरव्यू सवाल ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी होते हैं और इनका जवाब जानने के बाद लोग हैरत में पड़ जाते हैं क्योंकि कई बार आसान दिखने वाले सवाल काफी मुश्किल जवाब लेकर आते हैं। बता दे दें यूपीएससी की परीक्षा में पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है। इंटरव्यू के दौरान ऐसे घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं कि उसका जल्दी से जवाब देना इतना सरल नहीं रहता है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इंटरव्यू के दौरान के कुछ ऐसे सवालों और उसके जवाब के बारे में बताने वाले हैं जो अक्सर पूछे जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में…

सवाल- दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
जवाब- आइसलैंड

सवाल- चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब- अगर चाय पीने के बाद पानी पिया जाए तो इससे पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है। इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना रहती है। इसी वजह से चाय पीने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए।

सवाल- दुनिया में इंद्रधनुष को सबसे अच्छे से कहां से देखा जा सकता है?
जवाब- यूएस का एक राज्य “हवाई” है, जहां से इंद्रधनुष को सबसे अच्छे से देखा जा सकता है।

सवाल- सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
जवाब- राजा राम मोहन राय ने।

सवाल- खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाब- “शहद” खाने की एक ऐसी चीज है, जो कभी खराब नहीं होता है।

सवाल- चांद पर दूसरा कदम किसने रखा था?
जवाब- चांद पर पहला और दूसरा दोनों ही कदम “नील आर्मस्ट्रांग” ने रखा था।

सवाल- विश्व में ऐसे कौन से देश हैं जहां आप कोका-कोला नहीं खरीद सकते?
जवाब- उत्तर कोरिया और क्यूबा

सवाल- जनसंख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
जवाब- टोक्यो

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त में मिलती है मगर उसके बाद नहीं?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “दांत” क्योंकि यह हमें जीवन में सिर्फ दो बार ही मुफ्त में मिलता है। उसके बाद नहीं।

सवाल- वो कौन सा देश है जहां मच्छर नहीं पाए जाते हैं?
जवाब- फ्रांस

सवाल- किस जानवर के दिल की धड़कन कुछ दूरी से सुनी जा सकती है?
जवाब- ब्लू व्हेल

सवाल- दुनिया की सबसे लंबी घास कौन सी है?
जवाब- बांस

सवाल- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब- पासवर्ड अंग्रेजी का एक शब्द है जिससे हिंदी में ‘गुप्त शब्द’ या ‘कूटशब्द’ कहते हैं।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पति अपनी पत्नी को दे सकता है मगर पत्नी अपने पति को नहीं दे सकती?
जवाब- उपनाम

सवाल- वो कौन सा जानवर है पूरी जिंदगी प्रेग्नेंट रहता है?
जवाब- स्‍वैम्‍प वॉलबी कंगारू प्रजाति (Kangaroo Species Swamp Wallaby) का है। दिखने में भी यह कंगारू के जैसा होता है और कहा जाता है कि यह जानवर हमेशा प्रेगनेंट रहता है।