कोहली की कप्तानी पर गंभीर ने उठाए सवाल, बोले- अब तक RCB की कप्तानी से हटा देना चाहिए था

आईपीएल 2020 के इस सीजन के एलिमिनेटर मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से शिकस्त खाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट चुका है। हार के बाद विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर आ चुके हैं। आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी बीच पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी की टीम को 6 विकेट से मात दी थी, जिसकी वजह से विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया। वर्ष 2013 में विराट कोहली को आरसीबी टीम की कप्तानी दी गई थी लेकिन 8 साल बीत चुके हैं लेकिन एक बार भी विराट की टीम को चैंपियन बनने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ। वर्ष 2016 में टीम ने फाइनल का सफर तय किया परंतु ट्रॉफी नहीं जीत पाई। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के इस प्रदर्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने निशाना साधते हुए कई बातें कहीं हैं।

गौतम गंभीर से जब यह सवाल किया गया कि क्या आरसीबी को कप्तानी के मामले में कोहली से आगे भी सोचना चाहिए तो इस सवाल का जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि “100 फ़ीसदी कप्तान जवाबदेह है और समस्या इसी को लेकर है, टूर्नामेंट में 8 साल का लंबा सफर हो चुका है परंतु अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है। गौतम गंभीर ने आगे कहा कि “मुझे कोई भी और कप्तान के बारे मैं बताएं, चलिए कप्तान को छोड़िए, क्या किसी खिलाड़ी को 8 साल मिलेंगे, क्या 8 साल में कोई ऐसा खिलाड़ी होगा जिसने टाइटल ना जीता हो और इसके बावजूद भी वह टीम के साथ बना हुआ है, इसलिए जहां जवाबदेही होनी आवश्यक है, एक कप्तान को जवाबदेही लेने की आवश्यकता है।”

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि “यह सिर्फ एक साल की बात नहीं है, ना सिर्फ इस साल के बारे में है। मैं विराट कोहली के खिलाफ नहीं हूं लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें अपना हाथ ऊपर करने की जरूरत है और वह कहे “हां”, मैं जिम्मेदार हूं, मैं जवाबदेह हूं।” गंभीर ने कहा कि 8 साल का वक्त कोई छोटा नहीं होता, यह समय बहुत लंबा है। जरा देखिए, रविचंद्रन अश्विन के साथ क्या हुआ। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए वह बेहतर नतीजे नहीं दे पाए और उन्हें हटा दिया गया। हम एमएस धोनी, रोहित शर्मा की बात करते हैं। क्या हम विराट कोहली की बात करते हैं? बिल्कुल भी नहीं। धोनी ने चेन्नई के लिए तीन खिताब जीते और यही वजह रही कि वह इतने लंबे समय तक चेन्नई की कप्तानी करने में कामयाब रहे।” गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा ने चार खिताब जीते। मुझे विश्वास है कि अगर रोहित ने 8 साल तक साबित ना किया होता तो उन्हें भी हटा दिया जाता। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग बातें नहीं होनी चाहिए।”

बताते चलें कि IPL 2020 के इस सीजन से बाहर होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराया। विराट कोहली ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि “गेंदबाजों पर दबाव बनाने और पर्याप्त स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। बंगलौर को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 7 विकेट पर सिर्फ 131 रन ही बनाए थे। टीम की तरफ से एबी डी विलियर्स ने 56 रन बनाए। हैदराबाद में केन विलियमसन की 50 रनों की नाबाद पारी से 19.4 ओवर में जीत प्राप्त की।