IPL 2020 में इन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, देखें लिस्ट में किन-किन के नाम हैं शामिल

आईपीएल 2020 के इस सीजन में ऐसे बहुत से पुराने और नए खिलाड़ी है जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीत लिया है। डेविड वॉर्नर, जसप्रीत बुमराह, लोकेश राहुल जैसे कई अनुभवी खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस के कारण मुश्किल परिस्थितियों में खेला गया आईपीएल में अपने अनुभव का फायदा उठाया है तो कुछ खिलाड़ियों ने अपने कौशल का लोहा मनवाया है। आज हम आपको आईपीएल के इस सीजन के टूर्नामेंट में जिन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चमक बिखेरा है, उनकी जानकारी देने जा रहे हैं।

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने बल्ले का लोहा मनवाया है। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में लगातार छठे सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। बेशक टूर्नामेंट में इनकी खराब शुरुआत हुई थी परंतु इसके बावजूद भी इन्होंने टीम को प्लेऑफ तक पहुंचा दिया।

लोकेश राहुल

लोकेश राहुल ने कप्तान के रूप में 55.83 की औसत से 670 रन बनाने के साथ किंग्स इलेवन पंजाब को ज्यादातर मैचों में शानदार शुरुआत दिलाई थी। उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम ने शुरुआती 7 में से 6 मैचों में हार का सामना किया परंतु बाद में शानदार वापसी की। लेकिन मामूली अंतर से प्लेऑफ में स्थान बनाने में यह नाकामयाब रही थी।

टी नटराजन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने सनराइजर्स को टूर्नामेंट में तीसरा स्थान दिलाने में डेविड वॉर्नर और राशिद खान के साथ अहम भूमिका निभाई थी। भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने की वजह से यह उपस्थित नहीं थे, नटराजन ने अपने खेल में सुधार करके लगातार सटीक यॉर्कर डाला। उन्होंने टूर्नामेंट में 31.50 की औसत से 16 विकेट चटकाए।

देवदत्त पडीक्कल

इस सीजन की शुरूआत में देवदत्त ने 473 रन बनाने के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टॉप ऑर्डर में स्थिरता दिलाई थी। इन्होंने बेहद आकर्षक शॉट लगाए थे जिसकी वजह से कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का बोझ कम हुआ।

शिखर धवन

जैसा कि हम सब लोग अच्छी तरह जानते हैं आईपीएल 2020 के पूरे सीजन में ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम पारी की अच्छी शुरुआत के लिए काफी संघर्ष करती हुई नजर आई थी परंतु शेखर धवन एक तरफ मजबूती के साथ टिके रहे। शिखर धवन में ने टूर्नामेंट में 618 रन बनाए, जिसमें लगातार दो मैचों में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने अपने प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीत लिया। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन इतना दमदार रहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स को कुलदीप यादव जैसे अनुभवी स्पिनर को अंतिम 11 से बाहर रखना पड़ा था। आपको बता दें कि उन्होंने भी 20.94 की औसत से 17 विकेट लेकर टीम को निराश नहीं होने दिया। इसमें एक मैच में 5 विकेट भी शामिल है। इस प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के लिए उनको चुना गया था परंतु उनके कंधे में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उनके स्थान पर नटराजन आए।

जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने महज 14.96 के औसत से 27 विकेट लिए। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के साथ शुरुआती और आखिरी ओवर में विरोधी टीम के बल्लेबाजों को अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से काफी परेशान कर दिया था और उनको रन बनाने का अवसर नहीं दिया था।