IPS ने ट्वीट कर पूछा सवाल “दुनिया में कौन सा फल है जो बाजार में नहीं मिलता?” यूजर्स ने दिए ऐसे बड़े मजेदार जवाब

इंटरनेट की दुनिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है, जिनमें से कुछ चीजें काफी मजेदार होती हैं, तो कुछ ऐसा भी आंखों के सामने आ जाता है जिसे देखकर हर कोई भावुक हो जाता है। वैसे देखा जाए तो इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया पर लोगों से पहेली पूछने का बड़ा ट्रेंड चल रहा है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर यूपीएससी के सवाल और IAS, IPS व IFS के ट्वीट भी खूब चर्चा का विषय बने रहते हैं।

कभी यह अधिकारी लोगों से मजेदार सवाल पूछते हैं, तो कभी मजेदार वीडियो या मोटिवेट करने वाले ट्वीट करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में ट्विटर पर एक आईपीएस अधिकारी ने एक ऐसा सवाल पूछा जिसे पढ़कर लोगों ने बड़े मजेदार जवाब दिए। सवाल यह है- “दुनिया में ऐसा कौन सा फल है जो बाजार में नहीं मिलता?”

कौन सा फल है जो बाजार में नहीं मिलता?

अक्सर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कई वीडियो, तस्वीरें और पोस्ट ऐसी होती हैं, जो लोगों को लंबे समय तक याद रहती हैं। फटाफट स्क्रॉलिंग के दौरान निगाहें अचानक किसी पोस्ट पर ठहर जाती है और फिर लाइक और शेयर का सिलसिला चल पड़ता है। ट्विटर पर इन दिनों पूर्व आईपीएस अधिकारी का एक ऐसा ही ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर इस पर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं। पूर्व आईपीएस ने यह ट्वीट शेयर किया और उसके साथ ही बड़ा मजाकिया जवाब भी दिया। सिर्फ अधिकारी का ही नहीं बल्कि यूजर्स के जवाब भी बड़े मजेदार हैं। अगर आप इन जवाबों को पढ़ेंगे, तो आपको भी मजा आ जाएगा।

दरअसल, पूर्व आईपीएस आरके विज (@ipsvijrk) ने 30 जनवरी को ट्विटर पर एक सवाल शेयर किया और कैप्शन में लिखा “रामफल हमारे 1988 बैच का एक साथी।” आईपीएस अधिकारी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे अभी तक 16 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इतना ही नहीं, बल्कि 600 से ज्यादा रीट्वीट्स भी मिल चुके हैं। इसके साथ ही सैकड़ों यूजर्स ने इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट भी किया है।

यूजर्स ने दिए मजेदार जवाब

जब आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट कर यह सवाल पूछा, तो इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने लगे और एक के बाद एक कई मजेदार जवाब देने लगे। अगर आप यूजर्स का जवाब पढ़ेंगे, तो आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। एक यूजर ने पूछे गए जवाब में यह लिखा “उन्हीं के छोटे भाई हैं सीताफल, जो बाजार में भरपूर मात्रा में हैं और बड़े भाई रामरस, जो कि अपने खरेपन के लिए प्रसिद्ध हैं। तीनों भाइयों के लिए मेरा सम्मान।” एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “राशिफल… सुबह के पेपर में मिलता है, जो थोड़ा मूड को बदल देता है। जैसे कर्क राशि वाले आज सावधान रहें.. पर किससे रहें ये नहीं रहेगा।” ज्यादातर यूजर्स कर्म का फल, परिश्रम का फल, असफल जैसे जवाब दे रहे हैं। जबकि कुछ यूजर्स ने तो लीक से हटकर इस सवाल का जवाब दिया।