बेटी को पुलिस की वर्दी में देखना चाहते थे पिता, बिटिया ने कर दी इच्छा पूरी, 22 साल की उम्र में बनीं IPS

आजकल के समय में हर कोई आईएएस, आईपीएस अधिकारी बनना चाहता है। लेकिन यूपीएससी की परीक्षा को पास करना आसान काम नहीं होता है। इस परीक्षा के लिए हर साल लाखों लोग तैयारी करते हैं परंतु उनमें से कुछ लोगों को सफलता मिलती है। कहते हैं कि व्यक्ति को अपनी मंजिल हासिल करनी है, तो इसके लिए मजबूत हौसला और कड़ी मेहनत की जरूरत है। अगर व्यक्ति एक बार अपने जीवन में कुछ कर दिखाने की ठान ले, तो उसका रास्ता कोई भी कठिनाई नहीं रोक पाती है।

यूपीएससी परीक्षा पास करने वालों की प्रेरित कहानियों की कड़ी में आज हम आपको महिला अफसर पूजा अवाना की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 316वीं रैंक हासिल की थी। महज 22 साल की उम्र में ही पूजा अवाना ने यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। हालांकि उनके लिए यह सफर आसान नहीं था। पूजा अवाना को इस सफर में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा परंतु हर कठिनाई को पार करते हुए उन्होंने सफलता हासिल की। तो चलिए जानते हैं पूजा अवाना की सफलता की कहानी के बारे में।

बेटी को पुलिस की वर्दी में देखना चाहते थे पिता

हमें यह मालूम है कि हर माता-पिता का यही सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर उनके नाम के साथ ही देश का नाम भी रोशन करें। हर माता-पिता अपने बच्चों की सफलता देखना चाहते हैं। वैसे ही पूजा अवाना के पिता ने भी सपना देखा था। पूजा अवाना के पिता का नाम विजय अवाना है, जो अपनी बेटी को पुलिस की वर्दी में देखना चाहते थे। पूजा अवाना ने अपने पिता के इस सपने को साकार करने के लिए खूब मेहनत की और यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली।

पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं पूजा अवाना

आपको बता दें कि पूजा अवाना मूल रूप से नोएडा जिले के अट्टा गांव की रहने वाली हैं। शुरुआत से ही पूजा अवाना पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं। वह क्लास में ज्यादातर अव्वल आती थीं। पूजा अवाना अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं। पूजा अवाना ने सबसे पहले साल 2010 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी परंतु इस परीक्षा में उनको सफलता हासिल नहीं हो पाई थी। पूजा अवाना को जब पहली बार असफलता मिली तो वह काफी निराश भी हुईं परंतु उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि उन्होंने अपनी तैयारी और ज्यादा बढ़ा दी थी। उन्होंने अपने अंदर की कमियों को सुधार करने पर जोर दिया और लगातार यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में जुट गईं।

दूसरे प्रयास में मिली सफलता

पूजा अवाना ने दूसरे एटेम्पट के लिए और ज्यादा तैयारी करने का फैसला लिया और वह एक बार फिर से यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुईं। इस बार पूजा को उनकी मेहनत का फल मिल गया। पूजा अवाना ने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया में 316वीं रैंक हासिल की। महज 22 साल की उम्र में पूजा अवाना आईपीएस अफसर बनने में सफल हो गईं।

आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पूजा की पहली पोस्टिंग राजस्थान के पुष्कर में हुई थी। साल 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी पूजा अवाना अपनी वर्क स्टाइल के साथ अपने लुक्स के लिए भी चर्चा में बनी रहती हैं। पूजा अवाना सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहती हैं और यह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

पूजा अवाना यूपीएससी की तैयारी कर रहे कैंडीडेट्स को सलाह देती हैं कि असफल या बहुत अच्छे मार्क्स नहीं मिलने से हताश होने की जरूरत नहीं है। उम्मीदवार अपने टारगेट पर डटे रहें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।