सिपाही पिता ने मेहनत कर बेटे को पढ़ाया-लिखाया, आज IPS अफसर बन पिता के कंधे पर लगाया प्रमोशन स्टार

हर मां-बाप का यही सपना होता है कि उनके बच्चे बड़े होकर सफल हों। हर माता-पिता अपने बच्चों को यही दुआएं देते हैं कि उनके बच्चे सफलता के मामले में उन्हें भी पीछे छोड़ दें और आसमान की उन बुलंदियों को छुएं जहां तक वह नहीं पहुंच पाए। बचपन में बच्चों के लिए पिता गर्व होते हैं और जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो पिता के लिए बच्चे उनका गर्व बन जाते हैं। पिता से ही हमें अपने जीवन में हार ना मानने और हमेशा आगे बढ़ने की सीख मिलती है।

पिता से अच्छा मार्गदर्शक कोई हो ही नहीं सकता। जब पिता की उपलब्धि का सम्मान उन्हें अपने बच्चों के हाथों से मिलता है, तो ऐसे में यह दृश्य बहुत सुखद होता है। यह पिता के लिए उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन होता है। एक ऐसा ही गर्व का पल उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जब एक पिता के प्रमोशन मिलने पर उसके आईपीएस बेटे ने उनके कंधे पर स्टार लगाया।

सिपाही पिता के प्रमोशन पर IPS बेटे ने लगाए कंधे पर स्टार

दरअसल, बाप-बेटे की भावुक कर देने वाली यह कहानी उत्तर प्रदेश में 2014 बैच के आईपीएस अनूप सिंह और उनके पिता जनार्दन सिंह की है। पिता-पुत्र की यह कहानी हर किसी की जुबान पर है और इंटरनेट पर भी धूम मचा रखी है। लोग यूपी कैडर के आईपीएस अनूप सिंह और उनके सब इंस्पेक्टर बने पिता जनार्दन सिंह की तस्वीर देख भावुक हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही से भर्ती हुए जनार्दन सिंह बस्ती के पिपरा गौतम गांव के रहने वाले हैं।

जनार्दन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी कंचन सिंह और एक बेटी, एक बेटा है। एक समय था जब इस पिता ने अपने बेटे को अफसर बनाने के लिए सिपाही की नौकरी की और आज एक वक्त है जब आईपीएस बनकर वही बेटा प्रमोशन पाने वाले पिता के कंधे पर सितारे लगा रहा है।

सिपाही पिता ने बेटे को आईपीएस बनाने का देखा था सपना

जनार्दन सिंह ने अपने बेटे को आईपीएस बनाने का सपना देखा था। उनकी बाराबंकी-अंबेडकर नगर समेत कई स्थानों पर पोस्टिंग होती रही और वह अपने बेटे को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे। अनूप सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की। इसके बाद उन्होंने जेएनयू में दाखिला लिया और वहां से भूगोल में MA किया। फिर अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को पास कर आईपीएस अफसर बन गए और अपने पिता के सपने को साकार कर दिखाया।

आपको बता दें कि अनूप सिंह सितंबर 2022 से वर्तमान में लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में टेक्निकल सर्विसेज में एसपी के पद पर पदस्थ हैं। इससे पहले अनूप सिंह को अलीगढ़ और गाजियाबाद में एएसपी के बाद उन्नाव का एडिशनल एसपी बनाया गया था। अक्टूबर 2018 में लखनऊ एसपी नॉर्थ बनाया गया। अनूप सिंह एसपी श्रावस्ती भी रहे। कानपुर में कमिश्नररेट लागू हुई तो अनूप सिंह को डीसीपी ईस्ट बनाकर भेजा गया।

जब अनूप सिंह अक्टूबर 2018 में एसपी नॉर्थ बनकर लखनऊ आए तो उनके पिता जनार्दन सिंह लखनऊ के ही विभूति खंड थाने में दीवान थे लेकिन अब जनार्दन सिंह प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर बन गए हैं और उनके आईपीएस बेटे ने ही उनके कंधे पर स्टार लगाएं। यह पल जिसने भी देखा होगा वह तो भावुक हुआ ही होगा। थोड़ी देर के लिए आप उस पिता की भावनाओं को समझने का प्रयास कीजिए जब उन्होंने अपने ही बेटे को सैल्यूट किया होगा। अब सब इंस्पेक्टर हुए जनार्दन सिंह सीबीसीआईडी में तैनात है। पिता-पुत्र की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उनकी तस्वीर देख कर लोग भावुक हो गए हैं।