शव यात्रा देखते ही चुपचाप करे ये काम, चमक जाएगी आपकी सोई हुई किस्मत
हिन्दू शास्त्रों के अनुसार जब व्यक्ति का बुरा समय शुरू होता है, तो उसे अमीर से कंगाल बनने में ज्यादा समय नहीं लगता. यहाँ तक कि कई बार तो व्यक्ति का समय इतना बुरा होता है कि उसकी मौत तक हो जाती है. अब ये तो जाहिर सी बात है कि जीवन और मृत्यु दोनों एक ही सिक्के के दो ऐसे पहलू है, जिन्हे कोई नहीं नकार सकता. यानि जो व्यक्ति इस धरती पर जन्म लेता है, उसे एक न एक दिन इस दुनिया से जाना ही पड़ता है. हालांकि ये बात अलग है कि कुछ लोग समय से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह कर चले जाते है. बरहलाल इस दुनिया में हर रोज लाखो लोग मरते है और आपने भी कई बार सड़क पर जाते जाते नाजाने कितने ही लोगो की शव यात्रा देखी होगी और दुःख भी जताया होगा.
मगर क्या आप जानते है कि इस शव यात्रा को देखने के बाद अगर आप ये काम करेंगे तो आपका बुरा समय टल जाएगा. जी हां आप चाहे तो अपने बुरे समय से बच सकते है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो एक मृत व्यक्ति की शव यात्रा आपके बुरे समय को टाल सकती है. बता दे कि अगर शव यात्रा देखने के बाद आप तुरंत चुपचाप ये काम करते है, तो न केवल आपका बुरा समय दूर भाग जाएगा, बल्कि आपकी सोई हुई किस्मत भी जाग जाएगी. अब ये तो सब जानते है कि जब मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने के लिए उसे शमशान घाट तक ले जाया जाता है, तो इस विधि को ही शव यात्रा कहा जाता है.
गौरतलब है कि अगर आपके सामने अचानक से कोई शव यात्रा आ जाए या आपको अचानक ही किसी की शव यात्रा दिख जाए तो फ़ौरन अपने हाथ जोड़ ले और भगवान् शिव का स्मरण करे. इसके साथ ही हाथ जोड़ कर मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगे. वैसे भी हम अपने परिजनों की मृत्यु के बाद उनकी आत्मा के लिए तो शांति मांगते ही है. ऐसे में अगर हम गैरो की आत्मा की शांति के लिए भी दुआ मांगे, तो भगवान् आपकी बात जरूर सुनते है. जी हां शास्त्रों के अनुसार अगर आप ऐसा करते है तो इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएँगी.
यहाँ तक कि इससे आपका बुरा समय भी नष्ट हो जाएगा. बरहलाल अगर आप भी अपने जीवन में आने वाले बुरे समय से बचना चाहते है और अपनी हर इच्छा पूरी करना चाहते है, तो जो उपाय हमने बताया है, वो एक बार जरूर आजमा कर देखे. वैसे भी किसी मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगना गलत नहीं है. इससे मृत व्यक्ति की आत्मा को तो शांति मिलती ही है, पर साथ ही आपके मन को भी काफी शांति मिलती है. अब जाहिर सी बात है कि जब कोई व्यक्ति भोलेनाथ का स्मरण करके दुआ मांगेगा, तो उसके मन को शांति मिलना तो लाजिमी है.