1 जुलाई को कालाष्टमी, इस दिन करें ये उपाय, जीवन के सारे संकट हो जाएंगे दूर, भैरवजी की मिलेगी कृपा

हिंदी पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत किया जाता है। इस बार आषाढ़ कालाष्टमी व्रत 1 जुलाई दिन गुरुवार को रखा जाएगा। इस दिन भगवान शिव जी के रूद्र स्वरूप भगवान काल भैरव की पूजा और उपासना की जाती है। आपको बता दें कि काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है। ऐसा बताया जाता है कि यदि व्यक्ति काल भैरव की पूजा करता है तो इसके जीवन के सारे भय से छुटकारा मिलता है।

कालाष्टमी के दिन अगर विधि-विधान पूर्वक पूजा की जाए और भगवान भैरव जी को जलेबी अर्पित की जाए तो इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है। पूजा के दौरान भैरव चालीसा का पाठ जरूर कीजिए। इसके अलावा कालाष्टमी के दिन आप कुछ उपाय भी कर सकते हैं। इन उपायों को करने से भैरवजी की कृपा दृष्टि आपके ऊपर बनी रहेगी।

आपको बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 1 जुलाई को अपराह्न 2:01 बजे से शुरू होगी और इस तिथि का समापन 2 जुलाई को अपराह्न 3:28 बजे पर होगा।

कालाष्टमी पर करें ये उपाय

काल भैरव को प्रसन्न करने के लिए

अगर आप कालाष्टमी पर काल भैरव को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कालाष्टमी के दिन भैरव जी की प्रतिमा के आगे सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित कीजिए और श्रीकालभैरवाष्टकम् का पाठ कीजिए। अगर आप अपनी मनोकामना को पूर्ण करना चाहते हैं तो प्रतिदिन इस उपाय को भक्ति भाव के साथ कर सकते हैं।

शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें

काल भैरव को प्रसन्न करने और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए आप कालाष्टमी के दिन विधि-विधान पूर्वक पूजा कीजिए और इस दिन 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से “ॐ नमः शिवाय” लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं

कालाष्टमी के दिन आप काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं। यदि काला कुत्ता नहीं मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में आप किसी भी कुत्ते को मीठी रोटी खिलाकर यह उपाय कर सकते हैं। इस उपाय को करने से काल भैरव के साथ-साथ शनिदेव की भी कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।

भैरव के दर्शन करें

आप कालाष्टमी के दिन से लेकर 40 दिनों तक लगातार काल भैरव जी के दर्शन कीजिए। इस उपाय को करने से भगवान भैरव जी प्रसन्न होते हैं और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। आपको बता दें कि भैरव जी की इस पूजा के नियम को चालीसा कहा जाता है।

मंदिर में खुशबूदार अगरबत्ती जलाएं

अगर आप अपने जीवन के सारे कष्टों को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए कालाष्टमी के दिन किसी भी भैरव मंदिर में जाकर गुलाब, चंदन की खुशबूदार 33 अगरबत्ती जलाएं। ऐसा करने से आपके कष्ट दूर होंगे और भगवान भैरव जी आपसे प्रसन्न होंगे।

दान करें

अगर आप कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस दिन रेलवे स्टेशन पर जाकर किसी कोढी, भिखारी को वस्त्र दान कीजिए। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से भगवान भैरव जी प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को अपने कार्य क्षेत्र में खूब कामयाबी मिलती है।