ऑफिस ध्वस्त होने के बावजूद भी हैं कंगना के पास 9.3 मिलियन डॉलर की संपत्ति, सलाना कमाती हैं इतनी मोटी रकम

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत काफी सुर्खियां बटोरती नज़र आ रही हैं. दरअसल हाल ही में बीएमसी ने उनके मुंबई के पली विला स्तिथ ऑफिस को ध्वस्त कर गिराया था. ऐसे में हर कोई उनकी महराष्ट्र सरकार से जुबानी जंग के बारे में बात कर रहा है. बता दें कि जिस ऑफिस का निर्माण अवैध बता कर तोड़ा गया है, उसकी कीमत लगभग 48 करोड़ रूपये की थी. ऐसे में जब बीएमसी ने जेसीबी चलाया तो कंगना चाह कर भी अपने क्रोध पर काबू नहीं पा सकीं. बता दें कि कंगना फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेबाक एक्ट्रेस मानी जाती हैं. वह आए दिन किसी ना किसी विडियो या ट्वीट के चलते चर्चित रहती हैं.

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी उन्होंने ‘नेपोटिज्म’ और ‘ड्रग माफिया’ जैसे विषयों से जनता को परिचित करवाया था. कंगना की फैन फॉलोविंग की बात करें तो यह दिनों-दिन तेज़ी से बढ़ रही है. इसका कारण कहीं ना कहीं उनका सच बोलने का अंदाज़ भी है. बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में आए कंगना को लगभग 15 वर्ष हो चुके हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने जी तोड़ मेहनत करके फिल्म अभिनेत्री से फिल्म निर्देशक बनने तक का सफ़र तय किया है. इस सफ़र के दौरान कंगना ने कईं राष्ट्रीय व प्रतिष्ठित पुरुस्कारों को हासिल किया है. इतना ही नहीं बल्कि वह पद्ममश्री अवार्ड भी प्राप्त कर चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस एक्ट्रेस की कुल कमाई या जायदाद कितनी है?

अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स की कमाई का अंदाज़ा उनकी फिल्मों के कलेक्शन से लगाया जाता है. लेकिन कंगना के मामले में ऐसा बिलकुल नहीं है. दरअसल, अभिनेत्री की अधिकतर कमाई का जरिया फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट है. वह फिल्म जगत की सबसे महंगी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं और हर प्रोजेक्ट के लिए मुंह मांगी कीमत लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी एक फिल्म की कमाई कम से कम 11 करोड़ रूपये की होती है.

फिल्मों के इलावा कंगना बहुत से टीवी व डिजिटल विज्ञापनों में भी नज़र आ ही जाती हैं. इन विज्ञापनों से वह 1 से 2 करोड़ रूपये वसूलती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो मौजूदा समय में कंगना के पास कुल 13 मिलियन डॉलर यानि लगभग 93 करोड़ रूपये हैं. इसलिए यह बात साफ़ ज़ाहिर है कि वह सलाना 7.5 करोड़ रूपये कमा रही हैं जोकि सच में काफी बड़ी रकम है.

कंगना के पास मुंबई के इलावा हिमाचल प्रदेश में भी एक हवेली है. इस आलिशान हवेली की कीमत की बात की जाए तो लगभग 20 करोड़ रूपये इसकी कीमत बताई गई है. इसके इलावा कंगना के पास अपने खुद के फार्म हाउस भी हैं. यह फार्म हाउस पूरी तरह से आर्गेनिक हैं. कंगना का नाम उन हस्तियों में लिया जाता है, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सबसे अधिक टैक्स भर रहे हैं. कंगना की जायदाद में रियल एस्टेट भी शामिल हैं.